Advertisment

पाकिस्तान में महंगाई मार, गलत आंकड़ों के कारण 200 रुपये पार पहुंचे चीनी के दाम

पाकिस्तान कम होते विदेशी मु्द्रा भंडार से परेशान है. अब उन्‍हें मजबूरन 10 लाख मीट्रिक टन चीनी का आयात करने पर मजबूर होना पड़ रहा है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
sugar price hike in pakistan

sugar price hike in pakistan( Photo Credit : social media)

Advertisment

पाकिस्‍तान के लोग हर तरफ से महंगाई की मार का सामना कर रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के रेट आसमान छू रहे हैं. बिजली की बढ़ी कीमतों को लेकर आवाम विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच यहां की सरकार को अरबों डॉलर की चपत लगी है. पाकिस्तान कम होते विदेशी मु्द्रा भंडार से परेशान है. अब उन्‍हें मजबूरन 10 लाख मीट्रिक टन चीनी का आयात करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. आपको बता दें कि चीनी मिल मालिकों की ओर ये जानकारी सरकार को दी गई किे देश में चीनी का पर्याप्‍त स्टॉक है. ऐसे में सरकार की ओर से इसके निर्यात की अनुमति दे दी गई. यह वर्तमान हालत से बिल्कुल विपरीत स्थिति में थी. इसके कारण देश में चीनी की किल्लत शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें: सोवियत का 30 साल पुराना उपग्रह अंतरिक्ष के मलबे से टकराया, धरती से 1400 किमी ऊपर हुआ नष्ट

अचानक देश में चीनी के दाम 200 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं . इस तरह से बाजार में चीनी के लिए मारामारी शुरू हो गई है. अब पाकिस्तान सरकार ने 10 लाख मीट्रिक टन चीनी मौजूदा कीमत पर आयात करने का फैसला लिया ताकि घरेलू दाम कंट्रोल हो सके. 

करीब 10 लाख मीट्रिक टन चीनी का स्टॉक होने बावजूद पाकिस्‍तान के पंजाब खाद्य विभाग ने निकट भविष्य में चीनी संकट के बारे में चेताया है. पाकिस्‍तान सरकार के पास अब संकट को कम करने को लेकर बचे हुए स्टॉक को उपयोग करने के आलावा और कोई विकल्प नहीं है. आवाम को 100 रुपये प्रति किलो के आधिकारिक दाम  के बजाय चीनी के लिए 220 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं.

पाकिस्तानी सरकार को अब चीनी की भरपाई पूरी करने के लिए 1 मिलियन मीट्रिक टन चीनी आयात करने का फैसला लिया है. पाकिस्तान पहले से ही डॉलर की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में पाकिस्‍तान के लिए आने  वाले वक्‍त में परेशानियां बढ़ सकती हैं.

Source : News Nation Bureau

Sugar Price hike in pakistan newsnation sugar price pakistan newsnationtv
Advertisment
Advertisment
Advertisment