118 साल की हुईं दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला केन तनाका

तनाका ने 2 जनवरी को अपना 118वां जन्मदिन मनाया. तनाका का जन्म 2 जनवरी 1903 को हुआ था.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Kane Tanaka

अभी और भी जीना चाहती हैं केन तनाका.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जापानी मीडिया के अनुसार जापानी बुजुर्ग महिला केन तनाका को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस संगठन ने दुनिया के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले बुजुर्ग और दुनिया के सबसे लंबे समय तक रहने वाले के रूप में मान्यता दी है. तनाका ने 2 जनवरी को अपना 118वां जन्मदिन मनाया. तनाका का जन्म 2 जनवरी 1903 को हुआ था. एक जापानी रिपोर्टर द्वारा दीघार्यु के रहस्य के बारे में पूछे जाने पर, तनाका ने कहा कि यह भोजन करना और सीखना था. उन्होंने कहा कि जीवन में उनका लक्ष्य 120 साल तक जीवित रहना है.

Advertisment

तनाका अब जापान के फुकुओका में एक नर्सिंग होम में रहती हैं. हालांकि जापान में कोविड-19 महामारी अपेक्षाकृत गंभीर है, लेकिन वह हर दिन एक खुशहाल जीवन जीती है. केन तनाका से पहले ये रिकॉर्ड एक अन्य जापानी महिला के ही नाम था. जिनका नाम था नबी ताजिमा. नबी की मौत अप्रैल 2018 में 117 वर्ष 260 दिन की उम्र में हुई. गिनीज बुक में जब उनका नाम दर्ज हुआ तो उन्होंने कोक की बोतल के साथ जश्न मनाया. टी-शर्ट पहनी. उन्हें आज भी सोडा और चॉकलेट बेहद पसंद है.

Source : IANS/News Nation Bureau

जापान Guinness World Records Birthday गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स केन तनाका सबसे बुजुर्ग महिला Celebrates Oldest Lady Kane Tanaka
      
Advertisment