logo-image

बेहतरीन तकनीक से लेस दुनिया की पहली स्मार्ट हाई स्पीड ट्रेन सेवा शुरू, ये होगा खास

ये ड्राइवर लेस ट्रेन है जिसकी हर सुविधाएं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़ी हैं

Updated on: 02 Jan 2020, 01:21 PM

नई दिल्ली:

दुनिया की पहली स्मार्ट हाई स्पीड ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई है. इस ट्रेन ने सोमवार को बीजिंग से झांगजियाको के बीच 174 किलोमीटर का सफर तय किया. ये पूरा सफर तय करने में ट्रेन को कुल 47 मिनट का समय लगा. ये ड्राइवर लेस ट्रेन है जिसकी हर सुविधाएं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़ी हैं. इन सुविधाओं में 5जी सिग्नल, वायरलैस चार्जिंग और स्मार्ट लाइटिंग भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: महाराष्‍ट्र : शिवसेना, NCP और कांग्रेस में सिर-फुटौव्‍वल, 'सामना' के 'हितोपदेश' से मुश्‍किलें और बढ़ीं

चीन का दावा- पूरी तरह स्वचालित है ट्रेन

दरअसल दावा किया जा रहा है कि ये ट्रेन पूरी तरह स्वचालित है. इस ट्रेन में किसी भी ऑपरेटर को नहीं रखा गया है. हालांकि एक व्यक्ति जरूर होगा जो आपात स्थिति पर नजर रखेगा. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन की मेंटेनेन्स का काम किसी व्यक्ति के बजाए रोबोट करेंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली के पीरागढ़ी में आग से 11 लोगों को बचा लिया गया, भेजे गए अस्‍पताल

क्या है ट्रेन की लागत?

इस ट्रेन को बनाने में 56,496 रुपए खर्च किए गए हैं. इस ट्रेन के लिए रूट के ट्रैक और मशीनों को भी बदला गया है. इस ट्रेन के हर स्टॉपेडज पर रोबोट ही यात्रियों को सुविधाए देने के लिए उपलब्ध होंगे. बता दें, चीन का रेलवे नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है जो 139 हजार किलोमीटर में फैला हुआ है.