विश्व की 'सबसे छोटी महिला' का निधन, सिर्फ ढाई फुट थी लंबाई

World shortest woman Elif Kocaman passed away : विश्व की सबसे छोटी महिला कहलाने वाली एलीफ कोकामन (Elif Kocaman) का निधन हो गया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
alif

विश्व की 'सबसे छोटी महिला' का निधन( Photo Credit : File Photo)

World shortest woman Elif Kocaman passed away : विश्व की सबसे छोटी महिला कहलाने वाली एलीफ कोकामन (Elif Kocaman) का निधन हो गया है. तुर्की के उस्मानिया प्रांत स्थित कादिरली शहर की रहने वाली एलीफ कोकामन उम्र सिर्फ 33 साल थीं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व की सबसे छोटी महिला के रूप में उनका नाम दर्ज रह चुका है. 'मिरर' में छपी खबर के मुताबिक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में 2010 में एक वर्ष तक एलीफ का नाम दर्ज रहा था. 

Advertisment

एलीफ कोकामन मंगलवार को अचानक बीमार हो गई थीं. इसके बाद अस्पताल में उन्हें एडमिट करवाया गया था. वहां की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एलीफ कोकामन के काफी अंग काम करना बंद कर दिए थे. अस्पताल में भर्ती होने के बाद एलीफ की हालत काफी बिगड़ती गई, जिसकी वजह से गुरुवार को उनसे दम तोड़ दिया था.

एलीफ कोकामन की लंबाई 72.6 CM यानी 2.5 फुट थी. जब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हुआ था तो एलीफ ने कहा था कि हमेशा से उम्मीद थी कि मुझे एक-न-एक दिन ये दुनिया जरूर पहचानेगी. बचपन में मुझे मेरी लंबाई की वजह से स्कूली बच्चे चिढ़ाते थे, जिससे मुझे एक अलग से पहचान मिली. मुझे अब मेरी लंबाई पर काफी गर्व है.

Source : News Nation Bureau

Elif Kocaman Guinness Book of World Records world shortest woman Elif Kocaman passed away Turkey
      
Advertisment