वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम आज से दावोस में शुरू, 28 जनवरी को PM नरेन्द्र मोदी करेंगे संबोधित

विश्व आर्थिक मंच (WEF) का ऑनलाइन ‘दावोस एजेंडा’ शिखर सम्मेलन आज से शुरू हो गया है. 24 से 29 जनवरी तक चलने वाले इस सम्मेलन में भारत और चीन सहित कई देशों के नेता शामिल हो रहे हैं. कई महीनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक मंच पर जुड़ेंगे.

विश्व आर्थिक मंच (WEF) का ऑनलाइन ‘दावोस एजेंडा’ शिखर सम्मेलन आज से शुरू हो गया है. 24 से 29 जनवरी तक चलने वाले इस सम्मेलन में भारत और चीन सहित कई देशों के नेता शामिल हो रहे हैं. कई महीनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक मंच पर जुड़ेंगे.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
PM Narendra Modi

WEF आज से दावोस में शुरू, 28 जनवरी को PM मोदी करेंगे संबोधित( Photo Credit : ANI)

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की ऑनलाइन दावोस एजेंडा समिट (Davos Agenda Summit) आज से शुरू हो चुकी है. बैठक में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) और दुनिया के अन्य टॉप लीडर इस समिट को संबोधित करेंगे.

Advertisment

इस साल का यह पहला बड़ा ग्लोबल समिट होगा, जिसमें एक हजार से ज्यादा ग्लोबल लीडर शामिल होंगे. इस बैठक में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष, सरकारों के प्रमुख, बड़ी कंपनियों के सीईओ और चेयरमैन, मल्टीलेटरल ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख, शैक्षणिक क्षेत्र और नागरिक समाज से जुड़े दिग्गज शामिल हैं. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण सभी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही जुड़ेंगे. 

छह दिन का समिट 24 से 29 जनवरी तक
24 जनवरी से शुरू होकर यह समिट 29 जनवरी को खत्म होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन को 28 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. भारत से उनके अलावा इसके अलावा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल और पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा उद्योग जगत के दिग्गज मसलन उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, रवि रुइया, ऋषद प्रेमजी, पवन मुंजाल, राजन मित्तल, सुनील मित्तल, अजय खन्ना, अजित गुलाबचंद, हरि एस भरतिया और संजीव बजाज, आनंद महिंद्रा, सलिल पारेख और शोभना कामिनेनी भी इस समिट को संबोधित करेंगे.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Xi Jinping World Economic Forum वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दावोस एजेंडा समिट
      
Advertisment