बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' शुक्रवार को देशभर में रिलीज की गई है लेकिन फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। पाकिस्तान में इस फिल्म के बैन के खिलाफ महिलाओं ने नाराजगी जाहिर की है।
दरअसल पाक में इस फिल्म को संस्कृति के खिलाफ बताकर बैन किया तो पाकिस्तान के फेडेरल सेंसर बोर्ड पर अपना गुस्सा निकालते हुए वहां की महिलाएं लिख रही हैं कि हमें भी पीरियड्स आते हैं।
बोर्ड के खिलाफ विरोध में वहां की महिलाओं ने सोशल मीडिया में एक कैंपेन चला दिया है, जिसके जरिए वो सेंसर बोर्ड को बता रही हैं कि पाकिस्तानी महिलाओं को भी माहवारी होती है। सभी महिलाए बैन को तुरंत हटाने की मांग कर रही है
Banning PadMan in Pakistan is another one of those illogical things that simply affect the business of cinemas in Pakistan.
Menstruation is a fact of life, and bringing it to mainstream consciousness is neither immoral nor un-Islamic.— Mehr Tarar (@MehrTarar) February 10, 2018
आपको बता दे कि फेडरल सेंसर बोर्ड सदस्य इशाक अहमद ने कहा था कि, 'पाकिस्तान में इस तरह की फिल्में रिलीज करने की इजाजत नहीं दी जा सकती हैं। ये फिल्म हमारी संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है। हम अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स से ये कैसे कह सकते हैं कि आप ये फिल्म इम्पोर्ट कर लीजिए’।
इशाक अहमद ने आगे कहा, ‘यह एक टैबू सैब्जैक्ट पर बनाई गई फिल्म है। हमारी संस्कृति, समाज और यहां तक कि हमारे मजहब में भी इस तरह की बातों के लिए जगह नहीं है।'
The decision to issue an NOC by the Ministry of Information Broadcasting National History and Literary Heritage is yet to be taken on the release of a foreign feature film "Padman" as the film has not yet been pre-viewed by the Central Board of Film Censors. pic.twitter.com/NExGsWGV8M
— Govt of Pakistan (@pid_gov) February 11, 2018
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के इशारों पर AIMPLB में दरार डाल रहे हैं सलमान नदवी: ओवैसी
Source : News Nation Bureau