महागठबंधन मजबूत, राहुल गांधी के नेतृत्व में एनडीए को देंगे चुनौती : पप्पू यादव
जम्मू-कश्मीर के डोडा में दर्दनाक हादसा, टेंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
इस बार बेबी गर्ल की उम्मीद कर रही प्रेग्नेंट रिहाना, कहा- 'चाहती हूं बेटी'
बिहार: पटना में कानून-व्यवस्था को लेकर 'गुंडाराज' के लगे पोस्टर, आठ हत्याओं का जिक्र
Paraglider Accident: हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, पैराग्लाइडिंग क्रैश में गुजरात टूरिस्ट की मौत, सामने आया Video
‘सुप्रीम कोर्ट हर काम नहीं कर सकता है’, एसआईआर समेत कई मुद्दों पर बोले पूर्व जस्टिस संजय किशन कौल
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हवा हुई साफ, हिल स्टेशनों से भी बेहतर रहा कई इलाकों का एक्यूआई
मुंबई में अपने पहले शोरूम के साथ टेस्ला भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार
Tesla Launch in India: टेस्ला की भारत में हुई एंट्री, मुंबई में खुला पहला शोरूम, जानें कब शुरू होगी बुकिंग

पाकिस्तान में ईशनिंदा को लेकर महिला की गला काटकर हत्या

प्राथमिकी में कहा गया है कि पीड़िता पर हमले में धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया

प्राथमिकी में कहा गया है कि पीड़िता पर हमले में धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
murder

Woman strangled to death over blasphemy in Pakistan( Photo Credit : file photo)

पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान में ईशनिंदा के कारण एक पूर्व सहयोगी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. हत्या के आरोप में एक मदरसे की तीन महिला शिक्षिकाओं को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. हत्या जामिया इस्लामिया फलाहुल बिनात के बाहर तड़के हुई. एफआईआर के अनुसार, जब पुलिस अपराध स्थल पर पहुंची, तो उन्होंने पीड़िता को खून से लथपथ पाया और उसके गले पर धारधार से वार किया गया था. प्राथमिकी में कहा गया है कि पीड़िता पर हमले में धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया. क्रमश: 17, 21 और 24 वर्ष आयु की संदिग्धों ने 'धार्मिक मुद्दों पर राय में अंतर' और  ईशनिंदा के आरोप में 21 वर्षीय पीड़िता की हत्या कर दी.

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि पीड़िता जाने-माने धार्मिक विद्वान मौलाना तारिक जमील की अनुयायी थी, जिसे संदिग्ध महिलाएं पसंद नहीं करती थीं. इस घटना के बाद मदरसों का बोर्ड 'वफाकुल मदारिस अल अरब पाकिस्तान' ने हत्या की निंदा की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने एक बयान में घटना की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग   की और दोषियों को गिरफ्तार करने और उन्हें दंडित करने का आह्वान किया. एक पुलिस अधिकारी ने संदिग्धों के हवाले से कहा कि उनकी 13 वर्षीय एक किशोरी रिश्तेदार ने कल रात एक सपना देखा जिसमें उसे पीड़िता द्वारा की गई कथित ईशनिंदा के बारे में पता चला और बाद में उसे जान से मारने का आदेश दिया गया.

HIGHLIGHTS

  • ईशनिंदा के आरोप में 21 वर्षीय पीड़िता की हत्या कर दी
  • पीड़िता पर हमले में धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया

Source : News Nation Bureau

pakistan Murder Blasphemy
      
Advertisment