ढाका में छापेमारी के दौरान महिला आतंकी ने खुद को उड़ाया

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक महिला आतंकवादी ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
ढाका में छापेमारी के दौरान महिला आतंकी ने खुद को उड़ाया

फाइल फोटो

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक महिला आतंकवादी ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। ये घटना उस वक्त हुई जब ढाका पुलिस ने शनिवार को इस्लामिक कट्टरपंथियों की तलाश में एक मकान पर छापा मारा। एक आतंकरोधी अधिकारी ने कहा कि, 'आतंकवादी की पत्नी बाहर निकली और अपने आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। आतंकी इकबाल की बेटी भी उसके साथ थी।'

Advertisment

एक वेबसाइट के अनुसार, पुलिस को अब भी पुष्टि करनी है कि महिला मर चुकी है या नहीं, लेकिन घटनास्थल पर संवाददाताओं ने उसे जमीन पर बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ा पाया। उसके शरीर से खून निकल रहा था। बच्ची को इलाज के लिए पुलिस अस्पताल ले गई है।

इससे पहले चार लोग मकान से बाहर आए और पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने से बचने के लिए एक महिला ने खुद को विस्फोट कर उड़ाने की कोशिश की।

साल 2010 में जब बांग्लादेश पुलिस ने यहां जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के बम विशेषज्ञ बोमा मिजान को गिरफ्तार किया था तब उसकी पत्नी ने खुद को मारने के इरादे से अपने घर में बम विस्फोट किया था। लेकिन दोनों बच गए थे।

Source : IANS

dhaka blast Terrorist
      
Advertisment