फेसबुक पर महिलाओं ने नौकरी के विज्ञापन छिपने के लिए किया केस

उन महिलाओं ने फेसबुक पर आरोप लगाया था कि ये विज्ञापन केवल युवकों को दिखाए जा रहे थे, महिलाओं के साथ ही बड़ी उम्र के पुरुषों को भी ये विज्ञापन नहीं दिख रहे थे।

उन महिलाओं ने फेसबुक पर आरोप लगाया था कि ये विज्ञापन केवल युवकों को दिखाए जा रहे थे, महिलाओं के साथ ही बड़ी उम्र के पुरुषों को भी ये विज्ञापन नहीं दिख रहे थे।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
फेसबुक पर महिलाओं ने नौकरी के विज्ञापन छिपने के लिए किया केस

प्रतीकात्मक फोटो

अमेरिकी नागरिक अधिकार संघ (एसीएलयू) ने नौकरी की तलाश में जुटीं तीन महिलाओं की तरफ से फेसबुक पर मुकदमा दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया दिग्गज ने भर्तियों के विज्ञापन दिए थे, जो केवल पुरुषों को ही दिख रहे थे। एसीएलयू ने कम्यूनिकेशंस वर्कस ऑफ अमेरिका तथा इम्प्लायमेंट लॉ फर्म, ओट्टेन एंड गोल्डमैन एलएलपी के साथ मिलकर मंगलवार को अमेरिका समान रोजगार अवसर आयोग के समक्ष फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दायर किया। 

Advertisment

उन महिलाओं ने फेसबुक पर आरोप लगाया था कि ये विज्ञापन केवल युवकों को दिखाए जा रहे थे, महिलाओं के साथ ही बड़ी उम्र के पुरुषों को भी ये विज्ञापन नहीं दिख रहे थे। 

और पढ़ें- भारतीय युवाओं में बढ़ रही है Heart Attack की समस्या : विशेषज्ञ

एसीएलयू में महिला अधिकार परियोजना से जुड़ीं गालेन शेरविन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'नौकरी तलाश रहीं तीन महिलाओं और कम्यूनिकेशंस वर्कस ऑफ अमेरिका की तरफ से यह मुकदमा दायर किया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि नौकरी के इस विज्ञापन ने संघीय नागरिक अधिकार कानून का उल्लंघन किया, जिसमें लिंग और उम्र के आधार पर नौकरियों में भेदभाव करने की मनाही है।'

Source : IANS

Facebook FB woman files case job advertisement case against fb
      
Advertisment