अमेरिका में Uber पर महिला ने ठोका 69 करोड़ का मुकदमा, पिछले साल उबर के एक चालक ने किया था यौन उत्पीड़न

चालक रौल रॉड्रिग्ज वास्क्वेज को दोषी ठहराया गया और वह अभी जेल की सजा काट रहा है. पुलिस जांच के दौरान जुटाए गए डीएनए (DNA) नमूनों के आधार पर पीड़िता के आरोप को सही पाया गया

चालक रौल रॉड्रिग्ज वास्क्वेज को दोषी ठहराया गया और वह अभी जेल की सजा काट रहा है. पुलिस जांच के दौरान जुटाए गए डीएनए (DNA) नमूनों के आधार पर पीड़िता के आरोप को सही पाया गया

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
अमेरिका में Uber पर महिला ने ठोका 69 करोड़ का मुकदमा, पिछले साल उबर के एक चालक ने किया था यौन उत्पीड़न

फाइल फोटो

कैब कंपनी उबर (Uber) पर वाशिंगटन की एक महिला ने 1 करोड़ डॉलर (लगभग 69 करोड़ रुपये) का मुकदमा किया है. महिला ने आरोप लगाया है कि पिछले साल उबर के एक चालक ने उसके साथ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) किया था. चालक रौल रॉड्रिग्ज वास्क्वेज को दोषी ठहराया गया और वह अभी जेल की सजा काट रहा है. पुलिस जांच के दौरान जुटाए गए डीएनए (DNA) नमूनों के आधार पर पीड़िता के आरोप को सही पाया गया है. पिछले हफ्ते मुकदमा दाखिल किया गया था. मुकदमे के मुताबिक घटना एक अप्रैल 2018 की है.

Advertisment

एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने दावा किया कि उबर ने एक ग्राहक के रूप में उनके प्रति कर्तव्यों का सही पालन नहीं किया. कंपनी महिलाओं, शराब पीने वाली महिलाओं या नशे में धुत महिलाओं को दी जाने वाली अपनी सेवा में जोखिम के बारे में चेतावनी देने में विफल रही है. महिला ने हमले से हुई शारीरिक और भावनात्मक चोट के लिए मुआवजे के तौर पर चालक वास्क्वेज और उबर से क्षतिपूर्ति में एक करोड़ डॉलर की मांग की है.

Source : News Nation Bureau

USA uber sexual harassment
      
Advertisment