प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के साथ बातचीत के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा कि भारत के साथ उनके देश का रिश्ता विश्वास पर आधारित है। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि पाकिस्तान और अन्य देशों के साथ रूस के बढ़ते संबंधों से दोनों देशों के बीच रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को लेकर कहा कि दुनिया में कोई भी ऐसा देश नहीं है जिसके साथ रूस का मिसाइल जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इतना गहरा सहयोग है।
आतंकवाद को लेकर उन्होंने कहा कि जहां से भी आतंकवाद का खतरा आएगा, वह स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रूस आतंकवाद से लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन करेगा।
पाकिस्तान के साथ संबंध को लेकर रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी तरह के निकट सैन्य संबंध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत के सभी हितों का रूस पूरा सम्मान करता है।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के बीच मुलाकात के दौरान दोनों के बीच बेहद मधुरता दिखाई दी। इस दौरान जब पीएम मोदी ने इस बारे में जिक्र किया कि किस तरह रूसी राष्ट्रपति के भाई उनके परिवार के उन अनेक सदस्यों में शामिल हैं, जिन्होंने देश के लिए जान गंवा दी।
इसे भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान का बयान, सभी अपील खारिज होने के बाद ही दी जाएगी फांसी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे सीमेट्री में जाने का और रूस के लिए जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला।' उन्होंने प्रेजिडेंट पुतिन को देखते हुए कहा, 'आप एक राजनेता हैं, जिनके परिवार ने रूस के सम्मान के लिए कुर्बानी दी।'
इसे भी पढ़ेंः भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी जवान की मौत, छह घायल
Source : News Nation Bureau