विकिलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे से रेप मामले में होगी पूछताछ

विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे पर एक महिला के साथ रेप करने के मामले में स्वीडिश पुलिस पूछताछ करेगी।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
विकिलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे से रेप मामले में होगी पूछताछ

विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे (Source- Getty Images)

विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे पर एक महिला के साथ रेप करने के मामले में स्वीडिश पुलिस पूछताछ करेगी। असांजे से स्वीडिश पुलिस की पूछताछ के दौरान स्वीडेन के एक सहयोगी अभियोक्ता, वरिष्ठ अभियोक्ता इनग्रिड इस्गेन और स्वीडेन पुलिस के एक पूछताछ अधिकारी मौजूद रहेंगे। पूछताछ के बाद ये सब सहमति से पूछताछ की रिपोर्ट फाइल करेंगे।

Advertisment

वहीं 45 वर्षीय जूलियन असांजे अपने ऊपर लगे इन सभी इल्ज़ामों को खारिज कर रहे हैं।

असांजे ने उन पर लगे आरोपों के बाद लंदन के एक्वाडोर एंबेसी में साल 2012 से शरण लिए हुए हैं। उनको डर है कि अगर उन्हें इस पूछताछ के लिए स्वीडन भेज दिया गया तो उन्हें यूएस का दोषी करार दे दिया जाएगा। इसके अलावा विकिलीक्स के बड़ी संख्या में प्रकाशित किए हुए सीक्रेट डॉक्युमेंट्स के लिए उन्हें उम्रकैद या मृत्युदंड भी दिया जा सकता है।

Source : News Nation Bureau

Sweden US Julian assange Wikileaks
      
Advertisment