ब्रिटेन की एक अदालत ने बुधवार को विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज को 2012 में स्वीडन की प्र्त्यपण याचिका से बचने के लिए जमानत शर्तों का उल्लंघन करने के लिए 50 हफ्तों के जेल की सजा सुनाई. असांज, लंदन में साउथवार्क क्राउन कोर्ट में पेश हुए, जहां उन्हें जेल की सजा सुनाई गई. उन्हें पहले ही 11 अप्रैल को उल्लंघन का दोषी घोषित किया गया था. असांज को 11 अप्रैल को लंदन में इक्वाडोर दूतावास में सात साल बिताने के बाद गिरफ्तार किया गया.
असांज ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर स्वीडन के प्र्त्यपण से बचने के लिए 2012 में दूतावास में शरण ली थी. असांज ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत को लिखे एक पत्र में असांज ने कहा कि उन्होंने खुद का मुश्किल परिस्थितियों से जूझते हुए पाया है. उन्होंने उन लोगों से माफी मांगी, जो मानते हैं कि मैंने उनका अनादर किया है. उन्होंने कहा, 'मैंने वही किया जो मुझे उस समय सबसे सही लगा या शायद वही चीज जो मैं कर सकता था.'
Source : IANS