कैंसास हेट अटैक: मारे गए भारतीय ने पत्नी से कहा था- अमेरिका में हमेशा अच्छी चीजें होती हैं

दुमाला ने कहा अमेरिका में नस्लीय हमलों की खबरों से अल्पसंख्यक लोग हमेशा ही डरे रहते है।

दुमाला ने कहा अमेरिका में नस्लीय हमलों की खबरों से अल्पसंख्यक लोग हमेशा ही डरे रहते है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
कैंसास हेट अटैक: मारे गए भारतीय ने पत्नी से कहा था- अमेरिका में हमेशा अच्छी चीजें होती हैं

अमेरिका के कैंसास के ओथेल शहर के एक बार में हुए नस्लीय हमले में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की पत्नी सुनयना दुमाला ने कहा,' उनके मन में बहुत पहले से ही ऐसी घटना की आशंका बनी रहती थी, लेकिन उनके पति कहते थे, अमेरिका में हमेशा अच्छी चीजें होती हैं।'

Advertisment

दुमाला ने कहा, अमेरिका में नस्लीय हमलों की खबरों से अल्पसंख्यक लोग हमेशा ही डरे रहते है। अख़बारों में जब गोलीबारी की ख़बरें आतीं थी तो वो और उनके पति इस बात पर चर्चा किया करते थे कि अमरीका में रहना सुरक्षित रह गया है। लेकिन उनके पति ने उन्हें आश्ववासन देते हुए भरोसा दिलाया कि 'अमेरिका में अच्छी चीजें होती हैं।'

सुनयना ने अमेरिकी जनता से सवाल करते हुए पूछा कि क्या सच में उन्हें अमेरिका को अपना मानना चाहिए? इसके अलावा सुनयना ने सरकार से भी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए।उन्होंने कहा, 'मुझे इस सरकार से जवाब चाहिए कि वो नफ़रत की बुनियाद पर हुई इस हिंसा को रोकने के लिए क्या करने जा रही हैं।' बता दें कि स्थानीय पुलिस ने अभी तक इस घटना को नस्लवादी हमले की श्रेणी में नहीं रखा है।

क्या है पूरा मामला 

कैंसास के ओथेल शहर के एक बार में पूर्व नौसैनिक एडम डब्ल्यू परिंटन ने भारतीय नागरिक श्रीनिवास कुचिभोतला और आलोक मदासानी पर यह कहते हुए गोली चला दी कि 'मेरे देश से निकल जाओ।' इस घटना में कुचिभोतला की मौत हो गई, जबकि मदासानी घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में नस्लीय हमले में भारतीय इंजीनियर की मौत, अमेरिकी दूतावास ने हमले की निंदा की

Source : News Nation Bureau

Kansas hate attack
      
Advertisment