New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/24/new-48.jpg)
New Zealand( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर)
न्यूजीलैंड (New Zealand) में इन दिनों राजनीतिक घमासान का माहौल है. दरअसल, यहां पर एक राजनीतिक दल दल माओरी पार्टी (Maori party) ने देश यानी न्यूजीलैंड का नाम बदलने की मांग उठाई हुई है. यह दल देश का अधिकारिक नाम न्यूजीलैंड के स्थान पर आओतिएरोआ (Aotearoa) करने की मांग कर रहा है. इस मुद्दे को लेकर न्यूजीलैंड में विवाद छिड़ा हुआ है. आपको बता दें कि पिछले दिनों माओरी पार्टी (Maori party) ने एक ऑनलाइन याचिका दायर की थी. जिसमें दो मांगे रखी गई थीं. पहली न्यूजीलैंड (New Zealand) का नाम बदलकर आओतिएरोआ (Aotearoa) करना और दूसरा देश के सारे शहरों, कस्बों और जगहों के नाम माओरी काल वाले ही करना.
Advertisment
Source : News Nation Bureau