Breaking News LIVE: किसान ट्रेड यूनियन ने भारत बंद तो महा गठबंधन ने बंद किया बिहार, राहुल गांधी पटना के लिए रवाना
पीएम मोदी और राष्ट्रपति लूला के बीच व्यापार और निवेश समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा: राजदूत दिनेश भाटिया
Sawan Special: सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के इतने सारे देशों में भी भगवान शिव का भव्य मंदिर, सावन में उमड़ता है भक्तों का सैलाब
पश्चिम बंगाल : जलपाईगुड़ी में दिखा भारत बंद का असर, सात प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, वीडियो में जानें पंडित अरविंद त्रिपाठी से
Vastu Tips: किचन में जाने के बाद महिलाएं ना करें ये काम, वरना पूरा परिवार होगा परेशान
Sawan 2025: सावन में इस तरीके से करें भोलेनाथ की पूजा, प्रसन्न होंगे शिवजी
Rishi Sunak New Job: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को मिल गई नौकरी, मिलेगी इतनी सैलरी
उत्तर प्रदेश में बनेगा नया रिकॉर्ड, लगेंगे 37 करोड़ पौधे

Russia-Ukraine War : यूक्रेन जंग के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तस्वीरों की क्यों हो रही चर्चा ? 

एक मेज के चारों ओर कुर्सियों पर कई महिलाएं बैठीं हैं, उनके बीच में राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) भी कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

एक मेज के चारों ओर कुर्सियों पर कई महिलाएं बैठीं हैं, उनके बीच में राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) भी कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
putin

व्लादिमीर पुतिन( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तस्वीरें समय-समय पर चर्चा का विषय बनती रही हैं. रूस-यूक्रेन जंग के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कुछ तस्वीरें इस समय फिर दुनिया भर में चर्चा का कारण बनी हुई हैं. इन तस्वीरों में वो फ्लाइट अटेंडेंट (एयर होस्टेस) और पायलटों के साथ नजर आ रहे हैं. एक मेज के चारों ओर कुर्सियों पर कई महिलाएं बैठीं हैं, उनके बीच में राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) भी कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ये तस्वीरें बीते शनिवार (5 मार्च) की हैं, जिनमें रूसी राष्ट्रपति Aeroflot एयरलाइन की महिला फ्लाइट अटेंडेंट और पायलटों के साथ बात करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, पुतिन PJSC Aeroflot के एविएशन ट्रेनिंग सेंटर के दौरे पर गए थे. इस दौरान वो रूसी एयरलाइंस की महिला फ़्लाइट क्रू के साथ पोज देते नजर आए. दौरे के दौरान उन्होंने एयरलाइन कर्मचारियों के साथ एक बैठक भी की. 

ट्विटर पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तस्वीरों को ABC के रिपोर्टर Patrick Reevell (@Reevellp)ने भी पोस्ट किया है. महिलाओं संग पुतिन की फ़ोटोज़ शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'तो पुतिन अब टीवी पर यूक्रेन हमले के औचित्य को रूस की ट्रेनी फ्लाइट अटेंडेंट को समझा रहे हैं.'

इस बीच टीवी पर प्रसारित एक बैठक के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा- 'रूस पर पश्चिम देशों के प्रतिबंध युद्ध की घोषणा के समान हैं.' बकौल पुतिन अगर यूक्रेन 'इसी तरह का व्यवहार जारी रखेगा', तो एक दिन वह अपना राज्य का दर्जा खो देगा. उन्होंने चेतावनी भी दी कि यूक्रेन में नो-फ्लाई जोन लागू करने का कोई भी प्रयास जंग में प्रवेश करने के समान होगा. 

गौरतलब है कि यूक्रेन में रूसी सेना के हमले लगातार जारी हैं, जिसे लेकर पुतिन की दुनियाभर में आलोचना हो रही है. हफ्ते भर से अधिक समय से जारी इस युद्ध को रोकने के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. ऐसे में एयर होस्टेस संग रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं.

President Vladimir Putin russia ukraine war midst of the Ukraine war Aeroflot Patrick Reevell PJSC Aeroflot
      
Advertisment