Coronavirus (Covid-19) : अमेरिका (America) की नाराजगी के बीच WHO ने डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) को यूं चिढ़ाया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में चीन की प्रशंसा की है और कहा है कि दुनिया के देशों को वुहान से सीखना चाहिए कि वायरस के केंद्रबिंदु पर कैसे सामान्य स्थिति बहाल हुई.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में चीन की प्रशंसा की है और कहा है कि दुनिया के देशों को वुहान से सीखना चाहिए कि वायरस के केंद्रबिंदु पर कैसे सामान्य स्थिति बहाल हुई.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Corona Thermal Test

अमेरिका की नाराजगी के बीच WHO ने डोनाल्‍ड ट्रंप को यूं चिढ़ाया( Photo Credit : Twitter)

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation - डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में चीन की प्रशंसा की है और कहा है कि दुनिया के देशों को वुहान से सीखना चाहिए कि वायरस के केंद्रबिंदु पर कैसे सामान्य स्थिति बहाल हुई. एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य निकाय को बीजिंग की जनसंपर्क एजेंसी करार दिया था. ट्रम्प ने बृहस्पतिवार को कहा था कि डब्ल्यूएचओ को खुद पर ‘शर्मिंदा’ होना चाहिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के नांदेड़ के गुरुद्वारे में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य इकाई को चीन की जनसंपर्क एजेंसी करार दिया था. यह महामारी चीन के वुहान शहर से फैली थी. कोरोना वायरस पर डब्ल्यूएचओ की भूमिका को लेकर ट्रम्प प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और फिलहाल अमेरिका की तरफ से इसे दी जाने वाली वित्तीय सहायता को रोक दिया है. कोरोना वायरस के प्रसार के लिए जर्मनी, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देश चीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

वायरस के कारण पूरी दुनिया में दो लाख 35 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 64 हजार अमेरिकी नागरिक शामिल हैं. इस महामारी से 33 लाख लोग संक्रमित हैं. डब्ल्यूएचओ की स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम अधिकारी मारिया वान केरखोवे ने जिनेवा में ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वुहान में कोविड-19 का अब कोई नया मामला नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी खुशी की बात है कि कोई गंभीर मामला नहीं है, वुहान में अब इस बीमारी से कोई प्रभावित नहीं है.’’

यह भी पढ़ें : पालघर साधु हत्‍याकांड के आरोपी को कोरोना का डंक, कई आरोपियों समेत पुलिसवाले भी किए जा रहे क्‍वारंटाइन

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शनिवार को उनके हवाले से कहा, ‘‘इस उपलब्धि पर बधाई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया ने चीन से सीखा है और हमें वुहान से सीखना चाहिए कि वे किस तरह से उन उपायों को हटा रहे हैं, किस तरह वे समाज को सामान्य स्थिति में ला रहे हैं.’’ वुहान में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि अस्पतालों में कोविड-19 के सभी मामले खत्म हो चुके हैं.

Source : Bhasha

covid-19 corona pandemic corona-virus china America coronavirus WHO
Advertisment