WHO- सीरिया में हुआ कथित कैमिकल अटैक ख़तरनाक, हमले में करीब 100 लोग मारे गए थे

जेनेवा में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन ने सीरिया में हुए कथित कैमिकल अटैक हथियारों के इस्तेमाल की निंदा की है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन ने इसे ख़तरनाक बताया है।

जेनेवा में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन ने सीरिया में हुए कथित कैमिकल अटैक हथियारों के इस्तेमाल की निंदा की है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन ने इसे ख़तरनाक बताया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
WHO- सीरिया में हुआ कथित कैमिकल अटैक ख़तरनाक, हमले में करीब 100 लोग मारे गए थे

WHO- सीरिया में हुआ कथित कैमिकल अटैक ख़तरनाक (फाइल फोटो)

जेनेवा में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन ने सीरिया में हुए कथित कैमिकल अटैक हथियारों के इस्तेमाल की निंदा की है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन ने इसे ख़तरनाक बताया है।

Advertisment

चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपातकाल कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक पीटर सलामा के हवाले से बताया, 'इदबिल से आ रही रिपोर्ट और तस्वीरों ने आज मुझे अचंभे में डाल दिया। मैं बहुत ही उदास और गुस्से में हूं। इस तरह के हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है।'

बता दें कि सीरिया के इदलिब में विद्रोहियों के कब्जे वाले खान शेखौन क्षेत्र में मंगलवार को जहरीले रासायनिक हमले की ख़बरें आई थीं। जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई और हजारों घायल हो गए थे।

इससे पहले सीरिया में विपक्षियों की उच्च स्तरीय वार्ता समिति ने ट्विटर पर दावा किया था कि इस हमले में करीब 100 लोगों की मौत हुई है जिनमें करीब 11 बच्चे भी शामिल थे।

मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया था कि क्लोरीन गैस वाले चार थर्मोबेरिक बम गिराए गए।

IPL SPL-

पहले ही मैच में युवराज ने दिखाया दम, 23 गेंद में ठोका 50 रन

IPL 2017 में अर्चना विजया की वापसी, एक्स्ट्रा इनिंग टी-20' की बनीं एंकर

Source : IANS

America WHO syria
      
Advertisment