WHO ने माना, कोरोना फैलाने में वुहान शहर की अहम भूमिका

कोरोना वायरस का प्रसार रोकने को लेकर चीन और बाकी देशों में जारी तनातनी के बीच WHO ने आखिरकार मान लिया है कि कोरोना के फैलने में चीन की बड़ी भूमिका रही है. उसने माना है कि चीन की वुहान मार्केट कोरोना वायरस के प्रसार में एक बड़ा कारण बनी.

कोरोना वायरस का प्रसार रोकने को लेकर चीन और बाकी देशों में जारी तनातनी के बीच WHO ने आखिरकार मान लिया है कि कोरोना के फैलने में चीन की बड़ी भूमिका रही है. उसने माना है कि चीन की वुहान मार्केट कोरोना वायरस के प्रसार में एक बड़ा कारण बनी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
World Health Organization

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस का प्रसार रोकने को लेकर चीन और बाकी देशों में जारी तनातनी के बीच WHO ने आखिरकार मान लिया है कि कोरोना के फैलने में चीन की बड़ी भूमिका रही है. उसने माना है कि चीन की वुहान मार्केट कोरोना वायरस के प्रसार में एक बड़ा कारण बनी. विश्व स्वास्थ्य संगठन के फूड सेफ्टी जूनॉटिक वायरस एक्सपर्ट डॉ. पीटर बेन ऐंबरेक ने शुक्रवार को जेनेवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वुहान की वेट मार्केट ने इसमें एक बड़ी भूमिका निभाई है.

Advertisment

यह बात सभी को पता है. लेकिन क्या भूमिका निभाई है इस दिशा में और ज्यादा रिसर्च की आवश्यक्ता है. उन्होंने कहा कि इस शहर में वायरस कहीं और से आया या इस वेट मार्केट से वायरस बाहर गया यही शोध का विषय है. लेकिन यह सवाल जरूर उठता है कि कोरोना वायरस के फैलाव में इस शहर की भूमिका कितनी थी.

यह भी पढ़ें- आम व्यापारियों पर पड़ रही दोहरी मार, मौसम के बाद अब लॉकडाउन ने किसानों की तोड़ दी कमर

पीटर ने अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यह जानने में एक साल का समय लग गया ता कि मर्स (मिडल ईस्ट रेसिपिरेटरी सिंड्रोम) का सोर्स ऊंट है. इसी प्रकार कोरोना के मामले में अभी भी देर नहीं हुई है. हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी इस वायरस का प्रसार रोकना है.

पीटर ने कहा कि चीन के पास जांच के सभी साधन हैं और बहुत से योग्य रिसर्चर भी हैं. लेकिन कभी-कभी समूहों और शोधकर्ताओं के साथ और दुनिया भर के लोगों के साथ विचार-विमर्श और सहयोग करना बहुत उपयोगी होता है.

यह भी पढ़ें- 'बॉयज लॉकर रूम' मामले की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका दायर

पीटर ने यह भी कहा कि दुनियाभर की वेट मार्केट्स के लिए नियमों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की सुविधाओं को सुधारने और कुछ को बंद करने की भी जरूरत है. वेस्ट मैनेजमेंट, सामान के मूवमेंट्स और जिंदा जानवरों को प्रोडक्ट से अलग रखने पर ध्यान देना होगा.

चीन का वुहान वेट मार्केट, जहां से कोरोना फैलने की आशंका शुरू से ही जताई जा रही है. इस मार्केट को चीन ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जनवरी नें ही बंद करने का फैसला लिया था.

यह भी पढ़ें- देश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई Guidlines

वहीं अमेरिकी विदेस मंत्री माइक पोम्पियो ने फिर से दोहराया है कि इस बात के सबूत मिले हैं कि चीन के वुहान वेट मार्केट से ही कोरोना वायरस का प्रसार हुआ है. शुक्रवार को पोम्पियो ने एक इंटरव्यू में कहा कि चीन ने पूरी दुनिया में कोरोना का डेटा छिपाए रखा.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी शुक्रवार को कहा है कि वो विश्व स्वास्थ्य संगठन को लेकर जल्द ही एक बड़ा ऐलान करेंगे. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप विश्व स्वास्थ्य संगठन पर चीन के हाथों की कठपुतली होने का आरोप लगा चुके हैं. जिसके बाद अमेरिकी की ओर से WHO की फंडिंग रोक दी गी थी.

WHO World Health Organisation
      
Advertisment