/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/28/97-62-whitehouse_5.jpeg)
अमेरिका के वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस के बाहर संदिग्ध पैकेट मिलने की सूचना है। इस बात की जानकारी अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने ट्वीट के जरिए दी। अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने ट्वीट कर कहा है कि वे 'व्हाइट हाउस के पास जमीन पर मिले एक संदिग्ध पैकेट की जांच कर रहे हैं।' यह जानकारी अमेरिकी समयानुसार सुबह 8 बजे दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में मौजूद है। हालांकि मीडियाकर्मियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों को व्हाइट हाउस से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर भेजा दिया है।
USSS is investigating suspicious package; security perimeter established & members of the public & media are being moved to safe a distance
— U.S. Secret Service (@SecretService) March 28, 2017
ब्रिटेन के अखबार द सन के मुताबिक एक शख्स को हिरासत में भी लिया है। उस शख्स ने उसके पास बम होने का दावा किया था। बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है।
इसे भी पढ़ें: लंदन अटैक पर सहवाग का ट्वीट, कहा- प्रार्थना और फेसबुक प्रोफाइल बदलने की रवायत बंद करने की जरूरत
सीक्रेट सर्विस शूटर्स ने व्हाइट हाउस को चारों तरफ से घेर लिया है। व्हाइट हाउस को बंद कर तलाशी ली जा रही। व्हाइट हाउस के नॉर्थ लॉन को खाली करा दिया गया है। जानकारी के अनुसार वाशिंगटन में व्हाइट हाउस की तरफ जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में ब्रिटेन की संसद के करीब भी आंतकवादी हमला हुआ था। जिसमें पांच लोगों की जान चली गई थी।
इसे भी पढ़ें: लंदन हमले का हमलावर 'ब्रिटेन में ही पैदा हुआ था' पीएम थेरेसा मे ने दी जानकारी
HIGHLIGHTS
- अमेरिका के व्हाइट हाउस में संदिग्ध पैकेट मिलने की सूचना
- सीक्रेट सर्विस शूटर्स ने व्हाइट हाउस को चारों तरफ से घेरा
- व्हाइट हाउस के नॉर्थ लॉन को खाली करा दिया गया है
Source : News Nation Bureau