ग्लोबल आतंकवाद के केंद्र के तौर पर देखे जा रहे पाकिस्तान को राजनयिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। व्हाइट हाउस ने संकेत दिया है कि पाकिस्तान के नागरिकों पर भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका आने की रोक लगा सकते हैं।
जब पूछा गया कि पाकिस्तान पर प्रतिबंध क्यों नहीं लग रहा? जवाब में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सियान स्पाइसर ने कहा, "हो सकता है हम ऐसा करें।"
स्पाइसर जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में ट्रंप के मीडिया से संबंधों पर आधारित एक सेमिनार में बोल रहे थे।
और पढ़ें: ट्रंप ने नील गोरसच को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का जज मनोनीत किया, डेमोक्रेट सदस्यों का कड़ा विरोध
स्पाइसर ने कहा कि जिस तरह से सात मुस्लिम बहुल देशों पर प्रतिबंध लगा है, उसी तरह से पाकिस्तान के लोगों पर भी प्रतिबंध लग सकता है।
सात देशों के नागरिकों पर ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन देशों में ईराक, सीरिया, सूडान, आरान, सोमालिया, लीबिया और यमन शामिल हैं।
और पढ़ें: ट्रंप ने नील गोरसच को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का जज मनोनीत किया, डेमोक्रेट सदस्यों का कड़ा विरोध
स्पाइसर ने कहा, हो सकता है हम ऐसा करें, हमने अभी सात देशों के साथ इसकी शुरुआत की है, जिसे चिह्नित किया गया था। अभी 90 दिनों की समीक्षा का दौर चल रहा है। हमारी नजर सबके ऊपर है और हो सकता है कि कुछ और देशों को इस सूची में शामिल किया जाए। ये हमारे देश के नागरिकों की सुरक्षा की बात है।
कुछ दिनों पहले व्हाइट हाउस के कार्यकारी प्रमुख रींस प्रीबस ने भी कहा था कि प्रतिबंधित किए जाने वाले देशों की सूची में पाकिस्तान भी शामिल हो सकता है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: 2017-18 का बजट देश के गरीबों को समर्पित है: अरुण जेटली
Source : News Nation Bureau