भारत के न्योते पर ट्रंप ने नहीं लिया है अभी फैसला: व्हाइट हाउस

न्योते को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बताया कि ट्रंप को न्योता मिला है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि भारत यात्रा के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोई अंतिम फैसला किया है।

न्योते को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बताया कि ट्रंप को न्योता मिला है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि भारत यात्रा के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोई अंतिम फैसला किया है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
भारत के न्योते पर ट्रंप ने नहीं लिया है अभी फैसला: व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के न्योते का नहीं दिया जवाब (फाइल फोटो)

भारत की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यहां की यात्रा का न्योता भेजा गया है। हालांकि इस न्योते को लेकर अब तक अमेरिका की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

Advertisment

न्योते को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बताया कि ट्रंप को न्योता मिला है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि भारत यात्रा के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोई अंतिम फैसला किया है।

सारा सैंडर्स ने कहा, 'मैं जानती हूं कि राष्ट्रपति को भारत यात्रा के लिए निमंत्रण मिला है लेकिन मैं नहीं मानती कि इस पर अभी तक कोई अंतिम फैसला किया गया है।'

बता दें कि अगले साल होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को मुख्य अतिथि बनने का न्योता भेजा है।

पत्रकारों ने उनसे उन रिपोर्टों के बारे में पूछा था जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल के गणतंत्र दिवस समारोह में ट्रंप को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि 2+2 वार्ता में राष्ट्रपति की अगले साल की यात्रा पर चर्चा की जाएगी।

और पढ़े- SC/ST एक्ट पर संशोधन बिल लाएगी मोदी सरकार, दलित सांसद बना रहे थे दबाव

Source : News Nation Bureau

Modi Sarah Sanders Narendra Modi Donald Trump white-house Trump
Advertisment