रूस और यूक्रेन के युद्ध का कब होगा अंत? राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिया ये जवाब 

जेलेंस्की ने अपने वीडियो में कहा कि उन्हें डोनबास क्षेत्र में रूसी सैनिकों को रोकने के लिए लड़ रहे, यूक्रेन को अपने रक्षकों पर गर्व है.

जेलेंस्की ने अपने वीडियो में कहा कि उन्हें डोनबास क्षेत्र में रूसी सैनिकों को रोकने के लिए लड़ रहे, यूक्रेन को अपने रक्षकों पर गर्व है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Volodymyr Zelensky

Volodymyr Zelenskyy( Photo Credit : file photo)

यूक्रेन और रूस का युद्ध कब रुकेगा. इसका जवाब किसी को नहीं मालूम है. इसे लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (volodymyr zelensky) ने कहा कि कोई नहीं जानता कि उनके देश में युद्ध (Russia and Ukraine war) कितने समय तक चलेगा लेकिन यूक्रेनी सेना रूसी सैनिकों का पूर्वी यूक्रेन में मुकाबला कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. जेलेंस्की ने अपने वीडियो में कहा कि उन्हें डोनबास क्षेत्र में रूसी सैनिकों को रोकने के लिए लड़ रहे, यूक्रेन को अपने रक्षकों पर गर्व है. उन्होंने कहा, ‘याद रखें कि मई की शुरुआत में उन्होंने डोनबास पर कब्जा करने की किस तरह से उम्मीद की थी.’

Advertisment

108 दिन हो गए युद्ध शुरू हुए

उन्होंने कहा कि यह युद्ध का 108 वें दिन पहुंच चुका है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने में विफल रहने के बाद रूस ने बड़े पैमाने पर रूसी-भाषी डोनबास के भागों के अलावा देश के दक्षिणी तट पर कब्जा करने पर ध्यान केंद्रित किया. जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध का अभी कोई अंत दिखाई नहीं दे रहा है. यूक्रेन को अपनी रक्षा करने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए.

अलगाववादी घोषित लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के प्रमुख लियोनिद पासेचनिक के अनुसार यूक्रेनी लड़ाके शहर के एक औद्योगिक क्षेत्र में बने हुए हैं. इसमें एक रासायनिक संयंत्र भी शामिल हैं. यहां पर नागरिकों ने रूसी गोलाबारी के कारण शरण ले रखी थी. पासेचनिक ने शनिवार को कहा कि सिविएरोडोनेत्स्क पूरी तरह से मुक्त नहीं है. उन्होंने शिकायत की कि यूक्रेन के सैनिक अजोट संयंत्र से शहर पर गोलाबारी कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Vladimir Putin vladimir putin russia ukraine war war in Ukraine Volodymyr Zelenskyy Russia and Ukraine russia-and-ukraine-war
Advertisment