कोरोना का दम कब निकलेगा या आएगी तीसरी लहर? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. भारतीय सेना कोरोना के खिलाफ जंग में मोर्चे पर है. सेना सबसे बड़ी विपदा में कई शहरों में काम कर रही है.

देश में एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. भारतीय सेना कोरोना के खिलाफ जंग में मोर्चे पर है. सेना सबसे बड़ी विपदा में कई शहरों में काम कर रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. भारतीय सेना कोरोना के खिलाफ जंग में मोर्चे पर है. सेना सबसे बड़ी विपदा में कई शहरों में काम कर रही है. देश में सेना नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने में जुटी है. मित्र देशों से ऑक्सीजन को युद्धस्तर पर लाया जा रहा है. सेना ने अपने अस्पतालों को आम लोगों के लिए खोला है. सेना के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी इलाज में जुटे है. अहमदाबाद में DRDO ने 900 बेड का अस्पताल बनाया है. दिल्ली, लखनऊ समेत 5 शहरों में 3500 बेड वाले अस्पताल हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार सेना प्रमुखों के संपर्क में हैं. कोरोना का दम कब निकलेगा या आएगी तीसरी लहर? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • सभी को फ्री में वैक्सीन मिलेगी : जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • कोरोना पर राजनीति कर रहा विपक्ष : जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • अभी दिल्ली में सिर्फ 8 से 10 की वैक्सीन है : रीना गुप्ता, प्रवक्ता, आप
  • सरकारी खर्चे से वैक्सीन बनी है तो इस पर फैसला लेना का अधिकार प्राइवेट कंपनियों को नहीं देनी चाहिए : रीना गुप्ता, प्रवक्ता, आप
  • WHO का कहना है कि सभी को फ्री में वैक्सीन लगनी चाहिए : रीना गुप्ता, प्रवक्ता, आप
  • हमें पिछली कमियों से सबक लेना चाहिए : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • 27 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है तो दूसरी डोज कब लगेगी : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • वैक्सीनेशन में और तेजी लानी चाहिए : प्रो. एनके गांगुली, पूर्व निदेशक, ICMR
  • पत्रकारों और डिलीवरी ब्वॉय को प्राथमिकता देनी चाहिए  : प्रो. एनके गांगुली, पूर्व निदेशक, ICMR
  • कांग्रेसियों ने वैज्ञानिकों पर ही सवाल उठाए हैं  : रोहित चहल, प्रवक्ता, BJP  
  • देश में 14 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है  : रोहित चहल, प्रवक्ता, BJP  
  • कोरोना पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है  : रोहित चहल, प्रवक्ता, BJP  
  • वैक्सीन पर राजनीति की जा रही है  : रोहित चहल, प्रवक्ता, BJP  
  • वैक्सीन को लेकर डर का माहौल बनाया जा रहा है  : रोहित चहल, प्रवक्ता, BJP  
  • देश की वैक्सीन पर विपक्ष को भरोसा नहीं है  : रोहित चहल, प्रवक्ता, BJP  
  • कोरोना के खिलाफ हमें तैयार रहना चाहिए : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • देश में वैक्सीन की किल्लत है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • वैक्सीन को सही तरीके से लागू करना चाहिए : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार
  • वैक्सीनेशन के लिए एक सेंट्रल टॉक्स फोर्स बनना चाहिए : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार
  • वैक्सीनेशन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए : सुरेंद्र आनंद, दिल्ली, दर्शक
  • लोगों के पास पैसे नहीं हैं, इसे लेकर सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए : सुरेंद्र आनंद, दिल्ली, दर्शक
  • सभी पार्टियों को राजनीति से ऊपर उठकर वैक्सीन के बारे में सोचना चाहिए : मनीष राय, बिलासपुर

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia corona-virus desh-ki-bahas
Advertisment