Advertisment

...जब इमरान खान को मिला था बॉलीवुड फिल्म में काम करने का प्रस्ताव

राजनेता बनने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की लोकप्रियता भले ही भारत में अब कम हो गई हो लेकिन एक समय था जब भारत में उनकी लोकप्रियता चरम पर थी.

author-image
Deepak Pandey
New Update
...जब इमरान खान को मिला था बॉलीवुड फिल्म में काम करने का प्रस्ताव

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

राजनेता बनने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की लोकप्रियता भले ही भारत में अब कम हो गई हो लेकिन एक समय था जब भारत में उनकी लोकप्रियता चरम पर थी. यह वह समय था जब वह क्रिकेट के मैदान पर अपने जौहर दिखाया करते थे. लोकप्रियता की स्थिति यह थी कि उन्हें एक भारतीय फिल्म में काम करने का ऑफर भी मिला था. खुद इमरान ने एक भारतीय चैनल को दिए गए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. इमरान के पूर्व में बतौर क्रिकेटर दिए गए इंटरव्यू सोशल मीडिया पर आते रहते हैं और आजकल ट्विटर पर उनका एक वीडियो काफी देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने भारतीय चैनल को बताया कि उन्हें बॉलीवुड फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया गया था.

भारतीय चैनल के साथ इमरान का यह इंटरव्यू नवंबर 2006 का है जिसमें वह दर्शकों के सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं. इसमें एक महिला उनसे पूछती है कि 'क्या आपको कभी भारतीय फिल्म में काम करने का ऑफर मिला।' जवाब में इमरान ने कहा, "आप यकीन नहीं करेंगी लेकिन मुझे एक विख्यात भारतीय अभिनेता की तरफ से फिल्म में काम करने का ऑफर दिया गया था। मैं उस वक्त हैरत में पड़ गया था जब वह यह ऑफर लेकर मुझसे मिलने इंग्लैंड पहुंच गए थे."

इमरान ने अभिनेता का नाम नहीं बताया. दर्शकों के पूछने पर इमरान ने मुस्कराते हुए कहा, "मैं उनका नाम इसलिए नहीं लेना चाहता क्योंकि कहीं यह उनके (अभिनेता के लिए) शर्मिदगी की वजह न बन जाए." लेकिन, जब दर्शकों ने नाम बताने पर बहुत जोर दिया तो इमरान ने कहा कि वह महान फिल्मकार देवानंद थे जिन्होंने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया था। इमरान ने यह भी कहा था कि वह देवानंद की बहुत इज्जत करते हैं.

इसी शो में इमरान ने यह खुलासा भी किया था कि दिग्गज फिल्मकार इस्माइल मर्चेट ने भी उन्हें फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया था. तो फिर काम क्यों नहीं किया, यह पूछे जाने पर इमरान ने कहा, "मैंने कभी प्ले स्कूल तक में एक्टिंग नहीं की थी, भला फिल्मों में कैसे कर लेता."

Source : News Nation Bureau

bollywood film pakistan pm PM Narendra Modi imran-khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment