व्हाट्सएप के को-फाउंडर ने कहा, सभी को डिलीट कर देना चाहिए फेसबुक एप

सोशल मीडिया व्हाट्सएप के कोफाउंडर ब्रेन एक्टन ने कहा है कि सभी यूजर्स को फेसबुक एप डिलीट कर देना चाहिए।

सोशल मीडिया व्हाट्सएप के कोफाउंडर ब्रेन एक्टन ने कहा है कि सभी यूजर्स को फेसबुक एप डिलीट कर देना चाहिए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
व्हाट्सएप के को-फाउंडर ने कहा, सभी को डिलीट कर देना चाहिए फेसबुक एप

सोशल मीडिया व्हाट्सएप के कोफाउंडर ब्रेन एक्टन ने कहा है कि सभी यूजर्स को फेसबुक एप डिलीट कर देना चाहिए। उन्होंने इस बात को ट्वीट कर कहा।

Advertisment

एक्टन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'समय आ गया है जब फेसबुक एप को हटा दिया जाए।' एक्टन के इस ट्वीट पर व्हाट्सएप या फेसबुक ने अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया है।

बता दें कि साल 2014 में फेसबुक ने व्हाटस्एप को करीब 16 बिलियन डॉलर में खरीदा था।

एक्टन का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब हाल ही में खुलासा हुआ था कि पॉलीटिकल डेटा ऐनालिटिक्स फर्म कैंब्रिज ऐनालिटिका ने साल 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 50 मिलियन यूजर्स का डाटा हैक कर उसका गलत इस्तेमाल किया था।

इसे भी पढ़ेंः फेसबुक डेटा लीक मामला में कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी के CEO सस्पेंड

इस खुलासे के बाद फेसबुक के शेयर में भी काफी गिरावट देखी गई। शेयर बाजार में कीमत घटने की वजह से फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्क को एक दिन में लगभग 6.06 अरब डॉलर (करीब 395 अरब रुपये) का झटका लगा था।

रिपोर्ट सामने आने के बाद कंपनी के सीईओ अलेक्जेंडर निक्स को सस्पेंड कर दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि उनका सस्पेंड किया जाना बताता है कि उनके खिलाफ कितने गंभीर आरोप हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

WhatsApp Donald Trump twitter Facebook Cambridge Analytica brian acton
Advertisment