logo-image

अपने ही सरकार से पाक सांसद ने पूछा, हाफिज सईद अंडे देता है जो हम उसे पाल रहे हैं?

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके अपने ही सांसद घेरने लगे हैं। मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान के सांसद ने कार्रवाई की मांग की है।

Updated on: 08 Oct 2016, 05:26 PM

नई दिल्ली:

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके अपने ही सांसद घेरने लगे हैं। मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान के सांसद ने कार्रवाई की मांग की है।

पीएमएलएन के सांसद राणा मुहम्मद अफजल ने पूछा, 'आखिर क्यों हाफिज सईद और बाकी नॉन स्टेट एक्टर्स पर एक्शन नहीं लिया जाता? हाफिज सईद ऐसे कौन से अंडे देता है, जिसकी वजह से हमने उसे पाल रखा है।'

और पढ़ें: रॉ को हाफिज सईद, मसूद अजहर को मारने के लिए मोदी सरकार की ओर से आदेश मिला

विदेश मामलों की नेशनल असेंबली स्टैंडिग कमेटी की बैठक में नवाज ने अपनी ही सरकार को घेरत हुए कहा, 'सरकार लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रही है।'

उन्होंने कहा, 'हमारी विदेश नीति का ये हाल हो गया हैं कि हम आज तक हाफिज सईद जैसे लोगों को पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। भारत ने कश्मीर पर बैठक के दौरान हाफिज का मुद्दा बनाते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद की असल वजह हाफिज है।'

और पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक पर हाफिज़ सईद का पलटवार, कहा भारत से बदला लिया जाएगा

मोस्टवांटेड हाफिज सईद 2008 मुंबई आतंकी हमले का दोषी है। इस हमले में 166 लोगों की जानें गयीं थी। हाफिज सईद लगातार भारत के खिलाफ साजिश रचता रहा है।