जम्मू-कश्मीर पर चौतरफा दुत्‍कार के बाद संयुक्त राष्ट्र पर बरसे इमरान खान

अनुच्‍छेद 370 (Article 370) से मिली जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) की आजादी से पाकिस्‍तान (Pakistan)की नींद हराम है.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
चीन के कंधे पर चढ़कर विकास पाना चाहता है कंगाल पाकिस्तान, अब करने जा रहा ये काम

इमरान खान

अनुच्‍छेद 370 (Article 370) से मिली जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) की आजादी से पाकिस्‍तान (Pakistan)की नींद हराम है. दुनिया के कई देशों के सामने कश्‍मीर को लेकर पाकिस्‍तान (Pakistan)ने रोया-गिड़गिड़ाया, झोली फैलाई लेकिन हर जगह से उसे केवल दुत्‍कार मिली. कहीं चारा गलता न देख उसने अपने दोस्‍त चीन से मदद मांगी. मामला यूएन में भी गया पर यहां भी उसे किसी ने भाव नहीं दिया. अब बौखलाया पाकिस्‍तान (Pakistan)संयुक्त राष्ट्र पर अपनी खीज उतार रहा है.

Advertisment

पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक पाकिस्‍तान (Pakistan)के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan)ने कश्मीर मुद्दे पर शुक्रवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों पर जब भी अत्याचार होता है तो संयुक्त राष्ट्र शांत रहता है. यदि कश्मीर में मुसलमान न होते तो पूरी दुनिया में शोर मच जाता. जिसे हम इंटरनैशनल कम्युनिटी कहते हैं, जिसे संयुक्त राष्ट्र कहते हैं, वे मुसलमानों पर अत्याचार की बात पर शांत रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्‍तान के पास भारत से ज्‍यादा परमाणु बम, क्‍या भारतीयों को डरना चाहिए, पढ़ें ये खबर

कभी भारतीय वायु सेना द्वारा उनके घर में घुसकर की गई एयर स्‍ट्राइक को नकारने वाले इमरान खान (Imran Khan)अब हर जगह कहते फिर रहे हैं कि भारत अब बालाकोट की तरह ही पीओके में भी कुछ कर सकता है. दरअसल इमरान की हालत खिसियानी बिल्‍ली खंभा नोचे जैसे हो गई है. जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) के मुद्दे पर चौतरफा हुई हार के बाद अब इमरान खान (Imran Khan)आरएसएस पर बिफर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः खैर नहीं पाकिस्‍तान की, कारगिल युद्ध के बाद लगातार बढ़ रही हमारी वायु सेना की ताकत

शुक्रवार को उन्‍होंने कहा कि हमें उसकी विचारधारा को समझना होगा. यह नफरत में पैदा हुई जमात है, जो हिंदुओं को ही श्रेष्ठ समझते हैं. इमरान ने कहा कि आरएसएस मुस्लिमों को सेकंड क्लास सिटिजन बनाकर रखना चाहता है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं गुंजन सक्‍सेना जिन पर बन रही फिल्‍म, जानें सब कुछ यहां

नया पाकिस्‍तान (Pakistan)का सपना देखने वाले इमरान खान (Imran Khan)की हालत ये हो गई है कि अब उनके दफ्तर की बिजली कटने वाली है. फिर भी इनका दरिद्र शान तो देखिए. कहते हैं कि वह कश्मीर के मसले को फिर वैश्विक संस्था की सालाना सभा में उठाएंगे.

यह भी पढ़ेंः कायर पाकिस्‍तान एक तरफ दे रहा युद्ध की धमकी दूसरी ओर कर रहा ये काम

इमरान ने कहा कि मैं संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में भी इस मुद्दे को उठाऊंगा. इमरान ने कहा कि मैंने यूरोप के नेताओं, ट्रंप और इस्लामिक देशों के नेताओं को कश्मीर के बारे में बताया है. पाक नेता ने कहा कि यदि आज दुनिया कश्मीरियों के लिए नहीं खड़ी होगी तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा.

pakistan Friday in Pakistan Jammu and Kashmir pakistani pm imran khan
      
Advertisment