अमेरिकी संसद में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ISIS के खात्मे तक लड़ाई जारी रहेगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर पहली बार अमेरिकी संसद में 'स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस' देते हुए आईएसआईएस पर निशाना साधा है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
अमेरिकी संसद में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ISIS के खात्मे तक लड़ाई जारी रहेगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: ANI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर पहली बार अमेरिकी संसद में 'स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस' देते हुए आतंकी संगठन आईएसआईएस पर निशाना साधा है।

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने काफी हद तक इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों को खत्म कर दिया है, जब तक पूरी तरीके से आईएसआईएस का खात्मा नहीं हो जाता तब तक अमेरिका उसके खिलाफ लड़ता रहेगा।

ट्रंप ने कहा, 'हम आईएसआईएस के खत्म होने तक लगातार अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे।'

ट्रंप ने जोर देते हुए कहा, 'कैसे पूर्व में अमेरिका ने मूर्खतापूर्वक आईएसआईएस के अल बगदादी सहित सैकड़ों खतरनाक आतंकियों को रिहा कर दिया था, सिर्फ युद्ध के मैदान में दोबारा सामना करने के लिए!'

ट्रंप ने कहा, 'पिछले साल मैंने भरोसा दिया था कि हम धरती से आईएसआईएस के खात्मे के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे। एक साल बाद, मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि इस गठबंधन से इराक और सीरिया के अलावा अन्य स्थानों में लगभग 100 फीसदी आतंकियों को खत्म किया जा चुका है।'

इसके अलावा ट्रंप ने चीन और रूस पर भी सीधे तौर पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा, 'विश्व के चारों ओर चीन और रूस जैसे बेईमान शासकों, आतंकी समूहों और प्रतिरोधियों का सामना कर रहे हैं जो हमारे महत्व, अर्थव्यवस्था और मूल्यों को चुनौती दे रहे हैं।'

ट्रंप ने कहा कि हम अमेरिका की शक्तियों और भरोसे को देश के अंदर मजबूत करने के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी मजबूती को फिर से हासिल कर रहे हैं।

ट्रंप ने कहा, 'आतंकी सिर्फ अपराधी नहीं हैं। वह गैरकानूनी शत्रु लड़ाके हैं, और जब विदेशों में उन्होंने कब्जा किया है तो उनके साथ आतंकियों के जैसे व्यवहार करना चाहिए जो वे हैं।'

और पढ़ें: अमेरिका में अब शरणार्थियों को मेरिट के आधार पर जगह देने का समय : डोनाल्ड ट्रंप

HIGHLIGHTS

  • ट्रंप ने कहा, आतंकियों के साथ वैसा ही व्यवहार हो जैसे वे हैं
  • ट्रंप ने चीन और रूस पर भी सीधे तौर पर निशाना साधा
  • अमेरिका की शक्तियों और भरोसे को ट्रंप ने मजबूत करने का किया दावा

Source : News Nation Bureau

ISIS United States Donald Trump State of the Union Address USA America trump address in congress
      
Advertisment