Moscow attack का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, करीब से नजर आए गोलीबारी करते आतंकवादी

मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल हमले से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कई हथियारबंद आतंकवादी हॉल में दर्शकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं.

मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल हमले से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कई हथियारबंद आतंकवादी हॉल में दर्शकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Moscow attack

Moscow attack( Photo Credit : social media)

मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल हमले से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कई हथियारबंद आतंकवादी हॉल में दर्शकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि, रूसी राज्य के स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कम से कम तीन नकाबपोश लोग हॉल में घुसते और गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं. घटनास्थल पर मौजूद स्पुतनिक संवाददाता के मुताबिक, आतंकवादियों ने लोगों को गोलियों से भून डाला और आग लगाने वाले बम फेंके. जो लोग हॉल से बाहर निकलने में कामयाब रहे, उन्हें कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा द्वारा आपातकालीन निकास से बाहर निकाला गया. 

Advertisment

चश्मदीदों ने बयां किया खौफ

एक चश्मदीद ने बताया कि, पिकनिक द्वारा संगीत कार्यक्रम शुरू होने से कुछ मिनट पहले हॉल में गोलीबारी की जोरदार आवाजें गूंजने लगी. मंजर इस कदर भयानक था कि, चश्मदीद समझ गया कि, ये आतंकवादी हमला हो सकता है. 

एक और चश्मदीद ने बताया कि, गोलीबारी के तुरंत बाद भगदड़ मच गई थी. उसने बताया कि, अचानक उनके पीछे धमाकों की आवाज आई - गोलियां चलीं. गोलीबारी की आवाज आई - फिर भगदड़ मच गई. हर कोई एस्केलेटर की ओर भागा. हर कोई चिल्ला रहा था; हर कोई भाग रहा था. 

आईएसआईएस ने ली जिम्मेदारी

इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि रूस इसके पीछे यूक्रेन का हाथ बता रहा है, जबकि दूसरी ओर यूक्रेन पहले ही दावा कर चुका है कि, इससे उसका कोई लेना-देना नहीं है. न सिर्फ ये बल्कि ISIS ने हमले के पीछे मौजूद चार हमलावरों की एक तस्वीर भी शेयर की है. 

Source : News Nation Bureau

ISIS Moscow Terror Attack Eyewitnesses
      
Advertisment