Advertisment

थर्राई धरती.. ढहती इमारतें.. चीखते लोग! Video में देखिए ताइवान की तबाही का मंजर

भूकंप ने ताइवान में तबाही ला दी है. कैमरे में कैद इन खौफनाक पलों को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. चलिए वीडियो देखते हैं.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Taiwan Earthquake

Taiwan Earthquake( Photo Credit : social media)

Advertisment

बुधवार को ताइवान के पूर्वी तट पर 7.2 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया. रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप का केंद्र हुलिएन शहर से लगभग 11 मील दक्षिण में स्थित था. हालांकि, भूकंप के झटके पूरे द्वीप में महसूस किए गए. इस आपदा के फौरन बाद, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इससे हुई तबाही के मंजर वाले कई वीडियो शेयर किए, जहां एक वीडियो में एक ढहती हुई इमारत नजर आ रही है, जबकि दूसरे वीडियो में एक पुल तेजी से हिलता दिखाई दे रहा है. इस आर्टिकल में हम ताइवान में पेश आई इस तबाही के मंजर को बेहद करीब से देखेंगे...

पहले वीडियो में भूकंप के दौरान हिलती और ढहती इमारतों कैमरे में कैद की गई है. इस चौरान डर से चीखते लोगों की आवाज भी सुनाई दे रही है. देखिए खौफजदा करने वाला ये मंजर... 

दूसरे वीडियो मे एक पुल को बुरी तरह हिलते-डुलते देखा जा सकता है. ये इस कदर भयानक मंजर है कि, काम पर जा रहे लोग थोड़ी देर के लिए ठहर जाते हैं. देखिए...

एक अन्य वीडियो में लोग आंशिक रूप से ढही इमारत की ओर भागते नजर आ रहे हैं. ढांचे के पास का इलाका मलबे से भरा नजर आ रहा है. देखिए...

इस खौफनाक भूकंप से जुड़ी एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें हिलती हुई मेट्रो के अंदर लोग खुद को बचाने के लिए सीटों या रेलिंग को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

twitter earthquake Viral Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment