/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/21/28-mark.jpg)
मार्क जुकरबर्ग का हाईटेक घर
आपने हमेशा अपने सपनों में एक ऐसे घर की कल्पना की होगी, जो आपके एक आदेश पर सारे काम करने लगे। जैसे टीवी आॅन करने से लेकर, गाने बजाने, लाइट आॅन करने तक सभी काम चुटकी बजाते ही हो जाएं।
अपने इन्हीं सपनों को सच कर दिखाया है दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने। उन्होंने अपनी कल्पना को हकीकत में बदला और पूरे घर को एक सर्वर से जोड़ दिया है। इस सर्वर को उन्होंने जारविस नाम दिया है। मार्क की पत्नी प्रिसिला चेन अपने पति के इस नये प्रयोग से बेहद खुश हैं।
ये भी पढें, मर्केल ने बर्लिन में हमले की जगह का जायजा लिया
मार्क अपने मोबाइल फोन से कहीं से भी घर के सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं। जारविस के अंदर कई कमांड है, जिससे मार्क मैसेंजर, आईओएस वॉयस ऐप और डोर कैमरे जुड़े हैं। इस वीडियो को देखिये, जिन्हें मार्क ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। उनकी पत्नी प्रिसिला भी मार्क के इस प्रयोग की तारीफें करती नहीं थक रही हैं।
Source : News Nation Bureau