/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/22/88-syriachild.jpg)
सीरिया में जंग के बीच तबाह होता बचपन
सीरिया में जारी गृह युद्ध के बीच वहां से आए दिन दिल दहलाने वाली तस्वीरें आती रही हैं। सबसे बुरा और विभत्स दृश्य बच्चों को लेकर देखने को मिल रहा है। अब एक और सीरियाई बच्चे का वीडियो सामने आया है जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
सीएनएन के मुताबिक फ्रांस में स्थित सीरिया की एक चैरिटी फर्म ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। बच्चा सीरियाई शहर अलेप्पो के पूर्वी इलाके में एक अस्पताल में भर्ती है। उसके चेहरे पर ऑक्सिजन मास्क लगा है और वह दर्द से रो रहा है।
अस्पातल में मौजूद मेडिकल स्टाफ से वह पूछता है, 'क्या अब मैं मर जाऊंगा'। जबकि मेडिकल स्टाफ लगातार उसका ढाढ़स बंधाने की कोशिश कर रहे हैं।
"Will I die, miss?" A terrified young Syrian boy's words after apparently being hit by a chemical attack in Aleppo https://t.co/mTHmjKAC8Gpic.twitter.com/baQktdxGf0
— CNN (@CNN) November 22, 2016
रोते हुए सीरियाई बच्चा बता रहा है कि वह सीरिया के अर्द अल-हामरा में था और लड़ाकू विमानों को देख रहा था। तभी उसने धुंआ उड़ते देखा। उसे भी कुछ अजीब महसूस हुआ और फिर कुछ लोग उसे अस्पताल ले आए।
यह पहली बार नहीं है जब सीरिया से ऐसी तस्वीर सामने आई है। पिछले साल के आखिर में समुद्र किनारे एलन कुर्दी के शव की तस्वीर के सामने आने के बाद से लगातार यह सिलसिला जारी है। कुछ ही दिनों पहले एक छोटे से बच्चे उमरान दकनिश के वीडियो ने भी पूरी दुनिया को हिला दिया था।