तेहरान से ये नया समझौता करना चाहता है वाशिंगटन: अमेरिकी प्रतिनिधि

ईरान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि ब्रायन हुक (Brian Hook) ने कहा, वाशिंगटन तेहरान से नया समझौता करना चाहता है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
तेहरान से ये नया समझौता करना चाहता है वाशिंगटन: अमेरिकी प्रतिनिधि

तेहरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी (फाइल फोटो)

ईरान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि ब्रायन हुक (Brian Hook) ने बुधवार को मध्य पूर्व में अमेरिका द्वारा उठाए गए हालिया कदम को रक्षात्मक बताते हुए दोहराया कि वाशिंगटन तेहरान के साथ व्यापक और स्थाई समझौता चाहता है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हुक ने संसद में सुनवाई के दौरान कहा, "किसी को भी शांति के लिए हमारी इच्छा या रिश्तों को सामान्य करने के लिए हमारी तत्परता पर संशय नहीं करना चाहिए."

Advertisment

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश : बच्ची के इलाज में लापरवाही पर सीएम योगी ने लिया कड़ा एक्शन, CMS सस्पेंड

हुक ने विदेशी मामलों की हाउस कमेटी को बताया कि ईरान के खिलाफ चल रहा दवाब अभियान प्रभावी रहा है, जिसका उद्देश्य ईरान का राजस्व खत्म करना और उसे बातचीत के लिए मजबूर करना है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पिछले साल मई में परमाणु समझौते (Nuclear deal) से अमेरिका (America) को अलग कर दिया था और इस्लामिक गणराज्य पर ऊर्जा और आर्थिक प्रतिबंध दोबारा लगा दिए थे.

यह भी पढ़ेंः अगर पाकिस्तान और चीन से युद्ध हुआ तो भारतीय सेना इस तरह देगी मुंहतोड़ जवाब

ईरान (Iran) के खतरों के बहाने अमेरिका ने पिछले कुछ सप्ताहों में क्षेत्र में भारी मात्रा में सेना तैनात कर दी है. पेंटागन (Pentagon) ने सोमवार को मध्य एशिया में 1,000 अन्य सैनिकों को तैनात करने की घोषणा की थी. वाशिंगटन (Washington) और तेहरान (Tehran) के बीच तनाव पिछले सप्ताह ओमान की खाड़ी में तेल के दो टैंकरों पर हमले होने और ईरान की 2015 परमाणु समझौते को ना मानने की धमकी देने के बाद बढ़ गया.

यह भी पढ़ेंः 200 करोड़ की शादी के लिए दुल्हन की तरह सजा औली, हेलीकॉप्टर से आ रहे मेहमान

अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, हुक ने बुधवार को मध्य एशिया और यूरोप की महत्वपूर्ण यात्रा शुरू की. इस दौरान वे अमेरिका के सहयोगियों और साझेदारों के साथ ईरान मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

Hasan Ruhani iran Tehran Nuclear deal Donald Trump Brian Hook America Washington US Representative
      
Advertisment