/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/29/fake-job-agent-21.jpg)
सांकेतिक चित्र
दोहा में स्थित भारतीय दूतावास ने नौकरी की तलाश कर रहे भारतीयों को कतर में मौजूद फर्जी भर्ती एजेंटों को लेकर चेतावनी दी है. मीडिया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
दूतावास ने ट्विटर पर रविवार को एक पोस्ट में कहा, "कृप्या किसी भी ऐसे एजेंट पर भरोसा ना करें जो आपको कतर में व्यापार या यात्री वीजा पर नौकरी दिलाने का वादा करता है."
यह भी पढ़ें - ड्रैगन ने इन समझौतों पर पाकिस्तान को दी 3 लाख करोड़ रुपये की मदद
Please do not trust any recruiting agent who promises you a job in Qatar on a business/visit visa. Always ask for a copy of the agent's Qatar ID and save it carefully, so that the Embassy can help you better, in the event of any fraud.
— India in Qatar (@IndEmbDoha) April 28, 2019
खलीज टाइम्स ने ट्वीट के हवाले से लिखा है, "हमेशा एजेंट की कतर आईडी की एक प्रति मांगें और इसे सावधानी से रखें, ताकि दूतावास आपको किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में बेहतर तरीके से मदद कर सके."
आकड़ों के अनुसार, कतर में भारतीयों की संख्या साल 2017 में 650,000 थी, जो देश की पूरी आबादी का 25 प्रतिशत है.
Source : News Nation Bureau