भारतीयों को कतर में फर्जी भर्ती एजेंटों को लेकर चेतावनी

कृप्या किसी भी ऐसे एजेंट पर भरोसा ना करें जो आपको कतर में व्यापार या यात्री वीजा पर नौकरी दिलाने का वादा करता है.

कृप्या किसी भी ऐसे एजेंट पर भरोसा ना करें जो आपको कतर में व्यापार या यात्री वीजा पर नौकरी दिलाने का वादा करता है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
fact check

सांकेतिक चित्र

दोहा में स्थित भारतीय दूतावास ने नौकरी की तलाश कर रहे भारतीयों को कतर में मौजूद फर्जी भर्ती एजेंटों को लेकर चेतावनी दी है. मीडिया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

Advertisment

दूतावास ने ट्विटर पर रविवार को एक पोस्ट में कहा, "कृप्या किसी भी ऐसे एजेंट पर भरोसा ना करें जो आपको कतर में व्यापार या यात्री वीजा पर नौकरी दिलाने का वादा करता है."

यह भी पढ़ें - ड्रैगन ने इन समझौतों पर पाकिस्तान को दी 3 लाख करोड़ रुपये की मदद

खलीज टाइम्स ने ट्वीट के हवाले से लिखा है, "हमेशा एजेंट की कतर आईडी की एक प्रति मांगें और इसे सावधानी से रखें, ताकि दूतावास आपको किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में बेहतर तरीके से मदद कर सके."

आकड़ों के अनुसार, कतर में भारतीयों की संख्या साल 2017 में 650,000 थी, जो देश की पूरी आबादी का 25 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें - बात चाहे पाक के आतंकियों की हो या फिर घर में छुपे गद्दारों की ये चौकीदार किसी को नहीं छोड़ेगा, झारखंड में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

Source : News Nation Bureau

qatar doha Indian Embassy job in Qatar Fake Recruitment Agent
      
Advertisment