Advertisment

Sri Lanka Blast : हमले में श्रीलंका के कट्टरपंथी मौलवी हाशिम की मौत

श्रीलंका के पुलिस प्रमुख ने भी इस्तीफा दिया

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Sri Lanka Blast : हमले में श्रीलंका के कट्टरपंथी मौलवी हाशिम की मौत
Advertisment

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैथ्रिपाला सिरिसेना ने स्वीकार किया है कि श्रीलंका के एक होटल में हुए आत्मघाती हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक माने जा रहे मौलवी जहरान हाशिम की भी मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसी ने बताया कि हमले के दौरान हाशिम भी मारा गया. रविवार को हुए श्रंखलाबद्ध बम धमाकों में दर्जन भर देशों के 39 नागरिकों समेत 359 लोगों की मौत हो गई और 500 के लगभग घायल हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Board क्लास 10 और 12 के रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

गौरतलब है कि आईएस की ओर से जारी एक वीडियो में जहरान हाशिम को भी देखा गया था. हालांकि यह तत्काल पता नहीं चल सका था कि हाशिम हैं कहां. ऐसे में राष्ट्रपति के बयान ने पुष्टि कर दी है कि वह भी हमले के दौरान मारा गया. हाशिम ने ही शांग्रीला होटल में आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था. गौरतलब है कि रविवार को हुए आत्मघाती हमलों में तीन होटलों समेत चर्च को निशाना बनाया गया था.

यह भी पढ़ेंः Board Result 2019 के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

इन आतंकी हमलों की जिम्मेदारी लेते आईएस के वीडियो के सामने आने के बाद सुरक्षा बलों ने 40 साल के हाशिम की तलाश जोर-शोर से शुरू कर दी थी. हाशिम पर ही कट्टरपंथी संगठन द तौहीद जमात को श्रीलंका में खड़ा करने का शक है. वीडियो में हाशिम को आईएसआईएस प्रमुख अबु बकर अल बगदादी के साथ देखा गया था.

Source : News Nation Bureau

Wanted Sri Lanka radical cleric Hashim died in hotel attack blast
Advertisment
Advertisment
Advertisment