वालमार्ट 21 साल से कम उम्र के लोगों को नहीं बेचेगी बंदूक

वर्ष 2015 में वालमार्ट ने असॉल्ट राइफल बेचना बंद कर दिया था। इस राइफल का इस्तेमाल फरवरी 2014 में फ्लोरिडा के एक स्कूल में हुए जनसंहार समेत कई घटनाओं में हुआ था।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
वॉलमार्ट इंडिया ने विशेष कार्यक्रम के तहत बढ़ाई महिलाओं की भागीदारी

अमेरिकी कंपनी वालमार्ट ने बंदूक खरीदने के लिए न्यूनतम उम्रसीमा बढ़ाकर 21 साल कर दी है। समाचार एजेंसी 'एफे' के अनुसार वालमार्ट ने हालिया घटनाओं के बाद बंदूक खरीदने की न्यूनतम उम्रसीमा बढ़ाने के अलावा अपनी वेबसाइट से असॉल्ट राइफल से मिलती जुलती चीजें हटा ली है।

Advertisment

वर्ष 2015 में वालमार्ट ने असॉल्ट राइफल बेचना बंद कर दिया था। इस राइफल का इस्तेमाल फरवरी 2014 में फ्लोरिडा के एक स्कूल में हुए जनसंहार समेत कई घटनाओं में हुआ था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'एक कंपनी के तौर पर खिलाड़ियों और शिकारियों की सेवा करना हमारी परंपरा रही है और हम जिम्मेदारी के साथ यह कार्य करते रहेंगे।'

और पढ़ें: केंद्रीय मंत्री बोले, भारत-चीन सीमा संवेदनशील, भड़क सकती है स्थिति

Source : IANS

Walmart
      
Advertisment