व्लादिमिर पुतिन चौथी बार बने रूस के राष्ट्रपति, शी जिनपिंग ने भेजी बधाई

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीत जाएंगे। इस जीत के साथ ही वह रूस के चौथी बार राष्ट्रपति बन जाएंगे।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीत जाएंगे। इस जीत के साथ ही वह रूस के चौथी बार राष्ट्रपति बन जाएंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
व्लादिमिर पुतिन चौथी बार बने रूस के राष्ट्रपति, शी जिनपिंग ने भेजी बधाई

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (फोटो- IANS)

केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, रूस में रविवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में अब तक हुए वोटों की गिनती में व्लादिमीर पुतिन को 75.91 फीसदी वोट मिले हैं।

Advertisment

अभी तक की मतगणना में कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार पावेल ग्रुडिनिन को 13.39 फीसदी वोट मिले हैं जबकि लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ रशिया के प्रमुख व्लादिमीर झिरिनोवस्काइ को 6.34 फीसदी वोट मिले हैं।

पुतिन ने रविवार को रेड स्क्वायर के पास हजारों की संख्या में जुटे समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्हें वोट करने के लिए लोगों का आभार जताया।

बीबीसी के मुताबिक, साल 2012 के चुनाव के मुकाबले पुतिन को मिले वोटों की संख्या बढ़ी है। 2012 में पुतिन को 64 फीसदी वोट मिले थे।

सिन्हुआ ने सीईसी के हवाले से बताया कि ग्रीनविच मीन टाइम के मुताबिक, तीन बजे तक वोट प्रतिशत 59.93 फीसदी रहा।

रूस की संसद के ऊपरी सदन के स्पीकर वेलेंटिना मातविन्को ने कहा कि पुतिन को मिले वोटों और मत प्रतिशत दोनों लिहाज से यह अप्रत्याशित है।

जिनपिंग ने भेजी बधाई

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति चुनाव में पुतिन के शानदार प्रदर्शन के मद्देनजर उन्हें बधाई संदेश भेजा। शी ने विश्वास जताया कि रूस राष्ट्रीय विकास में नए कीर्तिमानों का सृजन करेगा।

सभी राज्यो की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Vladimir Putin Russia President
Advertisment