बाइडेन के कार्यकाल के तहत रूस के लिए कोई मुश्किल नहीं : पुतिन

व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन के दौरान रूस के लिए स्थिति बदतर नहीं होगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Vladimir Putin

अमेरिका से संबंधों के प्रति आश्वस्त हैं व्लादिमीर पुतिन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन के दौरान रूस के लिए स्थिति बदतर नहीं होगी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने बुधवार को देश की स्टेट काउंसिल और काउंसिल फॉर स्ट्रेटेजिक डेवलपमेंट एंड न्यू प्रोजेक्ट्स की संयुक्त बैठक में कहा, 'इस कथन के संबंध में कि संयुक्त राज्य अमेरिका में नेतृत्व बदल रहा है और यह हमारे लिए अधिक कठिन होगा, मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होगा. हालात वही रहेंगे.'

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, 'हमें इस पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए, बल्कि समझना चाहिए कि कठिनाइयां और खतरे कहां पैदा हो सकते हैं. अर्थव्यवस्था और रक्षा दोनों क्षेत्रों में, उनके अनुसार अपने काम को अंजाम दें और व्यवस्था करें.'

Source : IANS/News Nation Bureau

रूस जो बाइडन russia joe-biden Vladimir Putin Bilateral Relations द्विपक्षीय संबंध व्लादिमीर पुतिन America अमेरिका
      
Advertisment