रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने शी जिनपिंग को जन्मदिन के तोहफे में आइसक्रीम का दिया बड़ा डिब्बा, जानें क्यों

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ताजिकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन से पहले चीन के अपने समकक्ष शी जिनपिंग को उनके 66वें जन्मदिन पर आइसक्रीम का एक बड़ा डिब्बा भेंट किया.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ताजिकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन से पहले चीन के अपने समकक्ष शी जिनपिंग को उनके 66वें जन्मदिन पर आइसक्रीम का एक बड़ा डिब्बा भेंट किया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने शी जिनपिंग को जन्मदिन के तोहफे में आइसक्रीम का दिया बड़ा डिब्बा, जानें क्यों

पुतिन ने जिनपिंग को दिया आइसक्रीम का डिब्बा (फोटो: पुतिन ट्वविटर)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ताजिकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन से पहले चीन के अपने समकक्ष शी जिनपिंग को उनके 66वें जन्मदिन पर आइसक्रीम का एक बड़ा डिब्बा भेंट किया. क्रेमलिन की वेबसाइट के मुताबिक, पुतिन ने जिनपिंग से कहा, ‘जन्मदिन की बधाई. मेरी शुभकामनाएं... मुझे खुशी है कि आप जैसी शख्सियत मेरे दोस्त हैं. दोनों नेता ‘कॉन्फ्रेंस ऑन इन्टरेक्शन एंड कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मीजर्स इन एशिया’ के पांचवें सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे में हैं जहां उन्होंने मुलाकात की है. स संगठन में ईरान और कतर समेत 27 देश हैं.

Advertisment

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक के बाद NDA के साथ की मीटिंग

जिनपिंग पिछले हफ्ते तीन दिन की यात्रा पर रूस गए थे. उन्होंने पुतिन को अपना ‘सबसे अच्छा मित्र’ बताया था. दोनों देश अमेरिका के साथ तनाव के बीच अपने संबंधों को मजबूत करने की कोशिश में हैं.

पुतिन ने जिनपिंग को शनिवार को रूसी आइसक्रीम का बड़ा डिब्बा भेंट करते हुए कहा, ‘हम यहां अच्छे तोहफो के साथ आए हैं.’

बहरहाल, दुशांबे का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है.

और पढ़ें: दो पक्षों के बीच बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मी को 2 महिलाओं ने जमकर पीटा, फाड़ दी वर्दी

अन्य तोहफों में एक केक और फूलदान शामिल है. तस्वीरों में दिख रहा है कि चिनफिंग और पुतिन जन्मदिन मनाने के लिए शैम्पेन के गिलास पकड़े हुए हैं.

पुतिन ने कहा ‘हमारी पूरी टीम और मैं यहां तक कहता सकता हूं कि हमारा पूरा देश कामना करता है कि आपको दुनिया में सबकुछ अच्छा मिले, क्योंकि आप दोनों देशों के बीच रिश्तों के विकास के लिए बहुत काम करते हैं.'

चिनफिंग ने कहा, ‘चीनी लोगों के दिलों में आपके लिए बहुत सम्मान है.’

Xi Jinping Russian president Tajikistan Ice Cream valadimir putin xi jinping birthday
      
Advertisment