पुतिन और मैक्रों सीरियाई शांति प्रक्रिया पर समन्वय जारी रखने पर सहमत

सीरिया में शांति का माहौल वापस लाने के लिए दोनों ने रूस फ्रांस के संपर्कों को जारी रखने के लिए आपसी प्रतिबद्धता को फिर दोहराया

सीरिया में शांति का माहौल वापस लाने के लिए दोनों ने रूस फ्रांस के संपर्कों को जारी रखने के लिए आपसी प्रतिबद्धता को फिर दोहराया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
पुतिन और मैक्रों सीरियाई शांति प्रक्रिया पर समन्वय जारी रखने पर सहमत

व्लादिमीर पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों ने टेलीफोन वार्ता के दौरान सीरिया में शांति समझौते को लेकर दोनों देशों के बीच समन्वय जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्रेमलिन के बयान के हवाले से शनिवार को कहा, "पार्टियों ने अंतर-सीरियाई राजनीतिक संवाद को बढ़ावा देने और जल्द से जल्द संवैधानिक समिति के काम को शुरू करने की आवश्यकता का उल्लेख किया."

Advertisment

पुतिन और मैक्रों ने पूर्वोत्तर सीरिया और इदलिब के डी-एस्केलेशन जोन के घटनाक्रमों पर चर्चा की और पुतिन ने उपलब्ध आंकड़ों का हवाला देते हुए अगाह किया कि आतंकवादी उकसावे के लिए रासायनिक हथियार तैयार कर रहे हैं. बयान में कहा गया कि सीरिया में शांति का माहौल वापस लाने के लिए दोनों ने रूस-फ्रांस के संपर्कों को जारी रखने के लिए आपसी प्रतिबद्धता को फिर दोहराया है. क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन और मैक्रों ने यूक्रेन के आंतरिक संघर्ष से निपटने में तेजी लाने के लिए आगे सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है.

Source : IANS

russia Vladimir Putin ISIS Terrorism Emmanuel Macron france Arms russia france relation syria peace russia france agreement
      
Advertisment