Advertisment

पुतिन का ऐलान, जो देश दोस्त नहीं वह तेल-गैस के लिए रूबल में करें भुगतान

पुतिन ने कहा क‍ि अब यूरोपीय संघ और अमेरिका का हमारे माल की सप्‍लाई के बदले डॉलर, यूरो में भुगतान करने का कोई मतलब नहीं बनता.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Putin

प्रतिबंधों के बीच पुतिन का बड़ा ऐलान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

यूक्रेन पर हमले के बाद लगे अमेरिका और उसके मित्र देशों के तमाम प्रतिबंधों के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि प्राकृतिक गैस निर्यात के लिए 'गैर-मित्र' देशों को अब से केवल रूबल में भुगतान करना होगा. पुतिन ने एक बैठक में सरकारी अधिकारियों संग चर्चा के बाद यह आदेश द‍िया. इस बैठक में पुत‍िन ने बेबाक अंदाज में कहा कि कई पश्चिमी देशों ने रूस की संपत्तियां जब्त करने के अवैध फैसले किए हैं. इन फैसलों ने उनकी मुद्राओं के प्रति शंका पैदा की है और विश्वास को कम किया है. पुतिन ने कहा क‍ि अब यूरोपीय संघ और अमेरिका का हमारे माल की सप्‍लाई के बदले डॉलर, यूरो में भुगतान करने का कोई मतलब नहीं बनता.

यह भी पढ़ेंः China के FM वांग यी आज आ सकते हैं भारत, इसके पहले कश्मीर पर बयान दे उकसाया

रूस के राष्‍ट्रपति ने आगे कहा क‍ि इन देशों के रवैये के बाद उपाय के तौर पर गैर-मित्र देशों के लिए भुगतान की मुद्रा को बदलने का फैसला किया गया है. पुतिन ने केंद्रीय बैंक को रूस में रूबल हासिल करने के लिए प्राकृतिक गैस खरीदारों के लिए एक प्रक्रिया तैयार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि नई नीति कब से प्रभावी होगी. पुतिन की इस घोषणा के बाद दुनिया के कई अर्थशास्त्रियों का कहना है कि पुतिन के इस कदम से रूस की मुद्रा रूबल को समर्थन मिलेगा, जो यूक्रेन में सैन्य आक्रमण के बाद से अन्य मुद्राओं के मुकाबले गिर गई है.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच पुतिन का बड़ा ऐलान
  • इस कदम से रूल को मिलेगी मौद्रिक मजबूती
रूस russia रूबल Vladimir Putin तेल गैस Sanctions व्लादिमीर पुतिन gas Oil यूक्रेन ukraine
Advertisment
Advertisment
Advertisment