अमेरिका के वर्जीनिया में सांसद को बदमाश ने मारी गोली, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख

अमेरिका के वर्जीनिया में एक बदमाश ने सांसद को गोली मार दी। लुसियाना के सीनेटर स्टीव स्कैलीज़ को हमलावर ने उस वक्त गोली मार दी जब वो बेस बॉल ग्राउंड में खेल रहे थे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अमेरिका के वर्जीनिया में सांसद को बदमाश ने मारी गोली, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख

अमेरिका में सीनेटर को बदमाश ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस (फोटो - ट्विटर)

अमेरिका के वर्जीनिया में एक बदमाश ने रिपब्लिकन सांसद को गोली मार दी। लुसियाना के सीनेटर स्टीव स्कैलीज़ को हमलावर ने उस वक्त गोली मार दी जब वो बेस बॉल ग्राउंड में खेल रहे थे। स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक हमलावर ने वहां कई राउंड फायरिंग की जिसमें सीनेटर के साथ ही 5 अन्य लोग भी बुरी तरह घायल हो गए।

Advertisment

रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ चल रही है। एबीसी न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ने फायरिंग उस वक्त की जब वहां कांग्रेस पार्टी के सदस्य बेस बॉस खेल रहे थे।

हमले को लेकर स्थानीय पुलिस ने कहा है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं और घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। 

सीनेटर पर हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले पर दुख जताया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, 'लुइसियाना के रिपब्लिक स्टीव स्कैलीज, एक सच्चे दोस्त और देशभक्त, बुरी तरह घायल हो गए थे, लेकिन अब पूरी तरह से ठीक हैं। हमारी प्रार्थना उनके साथ है।'

टेक्सस रिपब्लिक टीम के कोचों में से एक रोजर विलियम्स ने एक बयान में कहा कि इस घटना में उनके एक स्टाफ को भी गोली लगी, जिसका इलाज किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 15 से 25 लोग बेसबॉल अभ्यास के लिए अलेक्जेंड्रिया में सिंप्सन फील्ड में मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कर्ज से परेशान 2 किसानों ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने किया सत्याग्रह का ऐलान

ये भी पढ़ें: किसानों पर मोदी सरकार का अहम फ़ैसला, बैंक से कर्ज़ लेना होगा सस्ता

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका में बदमाश ने सीनेटर को मारी गोली
  • बेस बॉल खेलते समय मारी गोली, 5 अन्य लोग भी घायल

Source : News Nation Bureau

shooting in us Republican from Louisiana House Majority Whip Steve Scalise
      
Advertisment