अमेरिका में सीनेटर को बदमाश ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस (फोटो - ट्विटर)
अमेरिका के वर्जीनिया में एक बदमाश ने रिपब्लिकन सांसद को गोली मार दी। लुसियाना के सीनेटर स्टीव स्कैलीज़ को हमलावर ने उस वक्त गोली मार दी जब वो बेस बॉल ग्राउंड में खेल रहे थे। स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक हमलावर ने वहां कई राउंड फायरिंग की जिसमें सीनेटर के साथ ही 5 अन्य लोग भी बुरी तरह घायल हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ चल रही है। एबीसी न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ने फायरिंग उस वक्त की जब वहां कांग्रेस पार्टी के सदस्य बेस बॉस खेल रहे थे।
ALERT: APD investigating multiple shooting 400 block E Monroe St. Suspect believed in custody. Stay from area, let emergency vehicles thru.
— Alexandria Police (@AlexandriaVAPD) 14 June 2017
हमले को लेकर स्थानीय पुलिस ने कहा है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं और घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
JUST IN: President Trump statement on Virginia shooting: "We are deeply saddened by this tragedy.” https://t.co/Txh42RpEiDpic.twitter.com/ReQWSK6BUx
— ABC News (@ABC) 14 June 2017
सीनेटर पर हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले पर दुख जताया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, 'लुइसियाना के रिपब्लिक स्टीव स्कैलीज, एक सच्चे दोस्त और देशभक्त, बुरी तरह घायल हो गए थे, लेकिन अब पूरी तरह से ठीक हैं। हमारी प्रार्थना उनके साथ है।'
टेक्सस रिपब्लिक टीम के कोचों में से एक रोजर विलियम्स ने एक बयान में कहा कि इस घटना में उनके एक स्टाफ को भी गोली लगी, जिसका इलाज किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 15 से 25 लोग बेसबॉल अभ्यास के लिए अलेक्जेंड्रिया में सिंप्सन फील्ड में मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कर्ज से परेशान 2 किसानों ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने किया सत्याग्रह का ऐलान
ये भी पढ़ें: किसानों पर मोदी सरकार का अहम फ़ैसला, बैंक से कर्ज़ लेना होगा सस्ता
HIGHLIGHTS
- अमेरिका में बदमाश ने सीनेटर को मारी गोली
- बेस बॉल खेलते समय मारी गोली, 5 अन्य लोग भी घायल
Source : News Nation Bureau