देखें, 435 किलो के इस भीमकाय पाकिस्तानी शख्स ने कैसे रोकी कार

पाकिस्तान के सबसे मोटे इस शख्स ने चलती कार को हाथ से खींचकर रोक दी। 435 किलो के अरबब खिज़र हयात का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
देखें, 435 किलो के इस भीमकाय पाकिस्तानी शख्स ने कैसे रोकी कार

अरबब खिज़र हयात (फाइल फोटो)

आपने तरह-तरह के करतब देखें होंगे। लेकिन इस पाकिस्तानी शख्स के कारनामे देख कर दंग रह जाएंगे। पाकिस्तान के सबसे मोटे इस शख्स ने चलती कार को हाथ से खींचकर रोक दी। 435 किलो के अरबब खिज़र हयात का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह एक खाट पर बैठकर रिवर्स जा रही कार को रोक रहा है।

Advertisment

रस्सी में बंधे कार को खिजर खींच रहा है और वह कार को पीछे नहीं जाने दे रहा है।

खिज़र का कहना है कि मेरा मकसद चैंपियन बनना है। उन्होंने कहा, 'मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने ऐसा शरीर दिया है।' खिज़र ने कहा, 'उन्हें कोई बीमारी नहीं है। हमें वजन के कारण किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है। लेकिन अब मुझे इतने वजन पर ही रुकना पड़ेगा अगर मुझे वर्ल्ड चैंपियन बनना है तो।'

Source : News Nation Bureau

news in hind Arbab Khizer Hayat pakistan
      
Advertisment