ब्राजील की जेल में 5 घंटे तक खूनखराबा, 57 कैदियों की जान गई

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांत की राजधानी बेलेम से लगभग 850 किलोमीटर दूर स्थित अल्टामीरा में जेल में लगभग पांच घंटों तक हिंसा जारी रही

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
ब्राजील की जेल में 5 घंटे तक खूनखराबा, 57 कैदियों की जान गई

ब्राजील की जेल में 5 घंटे तक खूनखराबा, 57 कैदियों की जान गई

ब्राजील के उत्तरी प्रांत पारा में एक जेल के अंदर सोमवार को दो गुटो में हिंसा हो गई, जिसमें 57 कैदियों की मौत हो गई. प्रशासन ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांत की राजधानी बेलेम से लगभग 850 किलोमीटर दूर स्थित अल्टामीरा में जेल में लगभग पांच घंटों तक हिंसा जारी रही और अंत में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के संयुक्त प्रयास के बाद इस पर काबू पाया जा सका.

Advertisment

यह भी पढ़ें : राज्‍यसभा में तीन तलाक : विपक्ष को वॉकआउट कराने की रणनीति पर काम कर रही है मोदी सरकार

मृतकों में 16 के सर धड़ से अलग हो गए थे, वहीं एक गुट द्वारा एक सेल के आग लगाने के कारण 41 लोगों की मौत दम घुटने से हुई. प्रांतीय जेल तंत्र के प्रमुख जारबास वास्कॉनसेलॉस ने संवाददाताओं से कहा, "दूसरे गुट का सफाया करने के लिए यह एक स्थानीय हमला था. उन्होंने (हमलावरों) ने प्रवेश किया, मारा और आग लगा दी."

जेल प्रबंधन ने कहा कि जेल के एक हिस्से में कैदी जैसे ही नाश्ते के लिए बैठे, दूसरी सेल से आए हमलावरों ने जबरदस्ती घुस कर देशी हथियारों से अपने दुश्मनों पर हमला कर दिया. हमले के दौरान बंधक बनाए गए दो कर्मियों को बाद में सुरक्षित रिहा कर दिया गया, वहीं दो अन्य लोगों को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें : कैफे कॉफी डे के मालिक और पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्‍णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ लापता

कुछ कैदियों के रिश्तेदारों ने अल्टामीरा में प्रदर्शन कर एक धड़े का स्थानांतरण करने की मांग की थी, जिससे विवाद से बचा जा सके. वैस्कॉनसेलोस के अनुसार, लेकिन प्रशासन को सोमवार की हिंसा से पहले ऐसे कोई संकेत नहीं दिखे थे.

HIGHLIGHTS

  • सुरक्षाबलों के संयुक्‍त प्रयास के बाद हिंसा पर काबू पाया गया
  • 16 के सिर धड़ से अलग हो गए थे, 41 लोगों की मौत दम घुटने से
  • जेल के एक हिस्‍से में कैदी नाश्‍ते के लिए बैठे थे तभी हुआ हमला 

Source : IANS

Violence In Brazil Brazil Jail brazil Belem Altameera
      
Advertisment