भारतीय बैंको को लगभग 9 हजार करोड़ का चूना लगा कर भारत से फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या अगामी कर्नाटक चुनाव में वोट डालना चाहते हैं।
लंदन के वेस्टमिनिस्टर कोर्ट में माल्या के प्रत्यार्पण पर सुनवाई के दौरान उन्होंने कोर्ट से यह मांग की।
कोर्ट में सुनवाई से पहले माल्या ने कहा, 'देखते हैं आज कोर्ट की कार्यवाही में क्या होता है। कर्नाटक में वोट करने का मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन मेरी बेल की शर्तें इस बात की इजाजत नहीं देती।'
अभी माल्या के प्रत्यार्पण मामले में सुनवाई चल रही है। माल्या साल 2016 से ही भारत छोड़कर फरार है और उसे दिल्ली की पटियाला कोर्ट और मुंबई की अदालत ने भगोड़ा घोषित किया है।
भारत ने फरवरी 2017 में ब्रिटेन सरकार से इस भगोड़े उद्योगपति का प्रत्यर्पण का आग्रह किया था। आज सुनवाई के बाद लंदन कोर्ट इस मामले में अपना आखिरी फैसला देगी कि माल्या को भारत भेजा जाए या नहीं।