ब्रिटेन की अदालत में आज पेश होगा विजय माल्या

शराब कारोबारी विजय माल्या गुरुवार को ब्रिटेन की एक अदालत में पेश होगा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ब्रिटेन की अदालत में आज पेश होगा विजय माल्या

शराब कारोबारी और लोन डिफॉल्टर विजय माल्या (फाइल फोटो)

शराब कारोबारी और लोन डिफॉल्टर विजय माल्या गुरुवार को ब्रिटेन की एक अदालत में पेश होगा। उन पर भारत में आर्थिक अपराधों में संलिप्त होने के चलते प्रत्यर्पित किए जाने के एक मामले की सुनवाई चल रही है।

Advertisment

अभी तक माल्या अदालत में व्यक्तिगत तौर पर पेश नहीं हुआ था। भारत सरकार ने प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन में अपील की थी। उसके बाद अदालत में याचिका दाखिल की गई थी।

किगंफिशर के कर्ताधर्ता 61 वर्षीय माल्या को अदालत ने वापस भारत भेजने का फैसला किया तो इसके दो माह के भीतर ब्रिटिश सरकार को उसे भारत को सौंपना होगा।

और पढ़ेंः नजर में चीन, रक्षा संबंध मज़बूत करेंगे भारत-जापान, मोदी-आबे की मुलाकात के दौरान बनेगी बात

हालांकि फैसले के खिलाफ अपील का प्रावधान है और माना जा रहा है कि प्रत्यर्पण को टालने के लिए माल्या हर मुमकिन कोशिश करेगा। अदालत ने मामले की अंतिम सुनवाई चार दिसंबर से तय की है।

अप्रैल में भारतीय प्राधिकारियों की तरफ से स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा प्रत्यर्पण वारंट पर माल्य को दी गई जमानत के चलते फिलहाल वे बाहर हैं।

और पढ़ेंः PICS: लहंगे में अनुष्‍का शर्मा, शेरवानी में विराट कोहली, तो क्या हो गई इनकी शादी

Source : News Nation Bureau

vijay mallya Embattled liquor baron vijay mallya in uk court
      
Advertisment