उत्तर कोरियाई नेता किम के सौतेले भाई की हत्या में शामिल संदिग्ध महिला अगले महीने होगी रिहा

किम जोंग उन के सौतेले भाई की हत्या में शामिल संदिग्ध वियतनामी महिला ने सोमवार को कम गंभीर आरोप स्वीकार कर लिए.

किम जोंग उन के सौतेले भाई की हत्या में शामिल संदिग्ध वियतनामी महिला ने सोमवार को कम गंभीर आरोप स्वीकार कर लिए.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
उत्तर कोरियाई नेता किम के सौतेले भाई की हत्या में शामिल संदिग्ध महिला अगले महीने होगी रिहा

उत्तर कोरियाई नेता के सौतेले भाई की हत्या में शामिल संदिग्ध वियतनामी महिला मई में रिहा होगी. उसने सोमवार को कम गंभीर आरोप स्वीकार कर लिए. इससे पहले इंडोनेशिया की उसकी सह-आरोपी को गत महीने रिहा किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : चीन के साथ भारत की भी बढ़ेगी हवाई ताकत, सुखोई एसयू 57 लड़ाकू विमान बेचने पर विचार कर रहा रूस

दोआन थी हुओंग ने मलेशियाई अदालत द्वारा दी इस 'निष्पक्ष सजा' का स्वागत किया. उस पर कुआलालम्पुर हवाईअड्डे पर किम जोंग नाम को नर्व एजेंट देकर हत्या करने के आरोप में 2017 से मुकदमा चल रहा है. हुओंग को फरवरी 2017 में गिरफ्तार करने से लेकर अब तक तीन साल और चार महीने की जेल की सजा सुनाई गई, लेकिन उसकी कानूनी टीम ने कहा कि सजा कम होने से वह अगले महीने रिहा हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : नेपाल में तूफान ने मचाई भयंकर तबाही, 35 लोगों की मौत, 400 से ज्यादा घायल

वकीश हिश्यम तेह पोह टीक ने कुआलालम्पुर के बाहर शाह आलम हाईकोर्ट में पत्रकारों से कहा, 'मई के पहले हफ्ते में वह घर जाएगी.' इससे पहले उसके एक वकील सलीम बशीर ने शाह आलम में हाईकोर्ट के बाहर पत्रकारों को बताया कि 30 वर्षीय महिला पर हत्या के बजाय खतरनाक हथियारों से नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया.

Source : PTI

North Korea Kim Jong Un North Korean leader Vietnam woman Kim assassination
Advertisment