वेस्टइंडीज के नाम टेस्ट इतिहास का दूसरा न्यूनतम स्कोर, ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज
IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट जीतते ही इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, पूरी सीरीज से बाहर हुआ उनका अहम गेंदबाज
Breaking News: शुभांशु शुक्ला की आज होगी धरती पर वापसी, साथियों के साथ कैलिफोर्नियां के तट के पास प्रशांत महासागर में होगी लैंडिंग
गाजा में टैंक विस्फोट, तीन इजरायली सैनिक मारे गए
घर-घर जाकर की टैंक की सफाई, पेट पालने के लिए किए ऐसे-ऐसे काम, अब ये एक्टर है OTT का किंग
IND vs ENG: 'हम ऐसा नहीं कर पाए और हार गए', लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद वायरल हुआ शुभमन गिल का ये बयान
Axiom-4 Mission: शुभांशु शुक्ला की ISS से आज हो रही वापसी, ये है स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान के उतरने का समय
Bihar Voter List Revision: बिहार चुनाव से पहले नई जंग शुरू, किसे मिलेगा वोट का अधिकार?
IND vs ENG: भारत के हारते ही इमोशनल होकर क्रीज पर बैठ गए मोहम्मद सिराज, फिर जो रूट-क्राउली ने ऐसे जीता दिल, देखें Video

UNSC सदस्यता पर वियतनाम का भारत को समर्थन, एपीईसी को बताया महत्वपूर्ण

भारत में अपने तीन दिवसीय दौरे पर वियतनाम के राष्ट्रपति त्राण दाई क्वांग ने एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) सहित क्षेत्रीय संबंधों और सहयोग तंत्रों में भारत की सक्रिय भागीदारी का समर्थन किया है।

भारत में अपने तीन दिवसीय दौरे पर वियतनाम के राष्ट्रपति त्राण दाई क्वांग ने एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) सहित क्षेत्रीय संबंधों और सहयोग तंत्रों में भारत की सक्रिय भागीदारी का समर्थन किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
UNSC सदस्यता पर वियतनाम का भारत को समर्थन, एपीईसी को बताया महत्वपूर्ण

वियतनाम के राष्ट्रपति त्राण दाई क्वांग

भारत में अपने तीन दिवसीय दौरे पर वियतनाम के राष्ट्रपति त्राण दाई क्वांग ने एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) सहित क्षेत्रीय संबंधों और सहयोग तंत्रों में भारत की सक्रिय भागीदारी का समर्थन किया है।

Advertisment

राष्ट्रपति क्वांग ने यह भी कहा कि वियतनाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करता है।

राष्ट्रपति क्वांग ने तीन मूर्ति भवन में आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'हम भारत के प्रति अपनी आभार व्यक्त करना चाहते हैं और पिछले साल नवंबर में एशियान-भारत शिखर सम्मेलन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की सराहना की जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी एसोसिएशन ऑफ दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्र (आसियान) के सदस्यों की मदद से फलीभूत हो रहा है।'

यह भी पढ़ें : मनमोहन, सोनिया ने की वियतनाम के राष्ट्रपति से मुलाकात

उन्होंने कहा,' प्रधान मंत्री मोदी ने अपने भाषण पर जोर दिया था कि वियतनाम एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत की पहली प्राथमिकता है। जैसा कि वियतनाम की विदेश नीति में भी देखा गया है, भारत हमेशा सबसे महत्वपूर्ण भागीदारों में से एक रहा है।'

इससे पहले भारत और वियतनाम ने शनिवार को स्वतंत्र, मुक्त व समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए कार्य करने पर सहमति जताई और दोनों पक्षों ने तीन समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इनमें दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देना भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : राफेल डील में नहीं है कोई घोटाला, बोफोर्स से तुलना अपमानजनक- रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

Source : News Nation Bureau

vietnam President Tran Dai Quang regional linkages
      
Advertisment