डोनाल्ड ट्रंप किम जोंग उन के साथ दो दिवसीय बैठक के लिए वियतनाम पहुंचे, हुआ शानदार स्वागत

ट्रंप हनोई के नोई बाई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रात 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) उतरे. हनोई में ट्रंप और किम के बीच 27 और 28 फरवरी को यह ऐतिहासिक बैठक होने वाली है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप किम जोंग उन के साथ दो दिवसीय बैठक के लिए वियतनाम पहुंचे, हुआ शानदार स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ दूसरे शिखर सम्मेलन के लिए मंगलवार रात वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच एक साल के भीतर यह दूसरी मुलाकात होगी, दो दिवसीय वार्ता में कोरियाई प्रायद्वीप में पूरी तरह से परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में ठोस कदम लिए जाएंगे. ट्रंप हनोई के नोई बाई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रात 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) उतरे. हनोई में ट्रंप और किम के बीच 27 और 28 फरवरी को यह ऐतिहासिक बैठक होने वाली है.

Advertisment

हनोई पहुंचने पर ट्रंप ने मंगलवार रात को ट्वीट किया, 'अभी तुरंत वियतनाम पहुंचा हूं. हनोई में भव्य स्वागत के लिए सभी लोगों का धन्यवाद. शानदार भीड़ और ढेर सारा प्यार!'

ट्रंप ने बुधवार की बैठक से पहले ट्वीट कर कहा, 'वियतनाम धरती पर कुछ जगहों में है जो अच्छी प्रगति कर रहा है. उत्तर कोरिया भी बहुत जल्द ऐसा ही होगा, अगर यह परमाणु निरस्त्र होगा. मेरे दोस्त किम जोंग उन के पास शानदार सामर्थ्य है, एक अच्छा मौका है जैसा इतिहास में लगभग किसी के पास नहीं हुआ. हम जल्द ही बहुत कुछ जानेंगे. बहुत दिलचस्प है.'

इससे पहले उत्तर कोरिया के किम जोंग उन दो दिवसीय शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले मंगलवार को सशस्त्र ट्रेन से वियतनाम पहुंचे थे. चीन के रास्ते प्योंगयांग से ट्रेन द्वारा 60 घंटे से अधिक की यात्रा करने के बाद किम मंगलवार सुबह 8.15 बजे हनोई से लगभग 136 किमी दूर डोंग डांग कस्बे की रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे.

दो दिनों की बातचीत के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई स्तर की वार्ता होने वाली है. जिसमें एक वन टू वन बैठक भी होगी, इसमें पिछले साल सिंगापुर में हुए पहली ऐतिहासिक बैठक के बाद हुई प्रगति को लेकर वे पुनरीक्षण करने वाले हैं.

व्हाइट हाउस में गवर्नर्स के साथ बैठक में ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छी समिट हो सकती है. हमारे बीच एक शानदार मीटिंग होगी. हम परमाणु निरस्त्रीकरण चाहते हैं और मेरा मानना है कि वह एक ऐसा देश होगा जो अर्थव्यवस्था के विकास के मामले में एक रिकॉर्ड स्थापित करेगा.'

और पढ़ें : ईरान के विदेश मंत्री के इस्तीफे पर पोम्पिओ ने कहा, वह सिर्फ मुखौटा हैं

वियतनाम रवाना होने से पहले ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, 'किम जोंग उन के साथ अपनी मुलाकात के लिए वियतनाम निकल रहा हूं. एक बहुत ही सकारात्मक शिखर सम्मेलन की उम्मीद है.'

समाचार एजेंसी 'योनहाप' ने कहा कि दोनों नेता बुधवार रात को हनोई में अपने शीर्ष सहयोगियों के साथ एक-एक बैठक और एक रात्रिभोज के साथ शिखर सम्मेलन की शुरूआत करेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो पहले से ही हनोई में हैं.

और पढ़ें : सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना के मोर्टार-मिसाइल हमले में 5 जवान घायल, जवाब में भारत ने उड़ाईं 5 चौकियां

पिछले साल सिंगापुर में दोनों नेताओं के बीच बैठक दोनों देशों के बीच करीब 70 वर्षों तक शत्रुता, 25 वर्षों तक विफल वार्ता और प्योंगयांग परमाणु कार्यक्रम से उपजे तनाव के बाद हुई थी. इस बैठक के बाद ट्रंप ने कहा था कि इस बैठक ने 'विश्व इतिहास में अपना स्थान' दर्ज किया है और जोर देकर कहा कि परमाणु निरस्त्रीकरण अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी विशेषज्ञों द्वारा सत्यापित होगा.

Source : News Nation Bureau

हनोई समिट किम जोंग उन denuclearisation Kim Jong Un Donald Trump वियतनाम vietnam summit hanoi summit North Korea vietnam trump kim summit डोनाल्ड ट्रंप
      
Advertisment